उदित वाणी, जमशेदपुर: 17वीं झारखंड राज्य एलीट (पुरुष एवं महिला) बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2024-25 का समापन जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में भव्य समापन समारोह के साथ हुआ.
झारखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के सहयोग से टाटा स्टील यूआईएसएल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में दो दिनों तक चली कड़ी प्रतिस्पर्धा में राज्य भर से असाधारण मुक्केबाजी प्रतिभाओं ने हिस्सा लिया.
चैंपियनशिप में झारखंड के 15 जिलों का प्रतिनिधित्व करने वाले पुरुष और महिला वर्ग के 113 प्रतिभागियों ने भाग लिया. पहले दिन के मुकाबलों सहित कुल 79 मैच हुए. दो दिनों के रोमांचक मुकाबलों के बाद, फाइनल मैच पुरुष वर्ग में 13 स्वर्ण, 13 रजत और 25 कांस्य पदक और महिला वर्ग में 6 स्वर्ण, 6 रजत और 5 कांस्य पदक के साथ संपन्न हुआ.
दोनों श्रेणियों में जिलों के बीच पूर्वी सिंहभूम ओवरऑल चैंपियन बनकर उभरा. प्रत्येक श्रेणी में विजेताओं और उपविजेताओं को समापन समारोह के दौरान सम्मानित किया गया, जहां उनकी उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए.
समापन समारोह में टाटा स्टील के खेल प्रमुख मुकुल विनायक चौधरी के साथ-साथ टाटा स्टील यूआईएसएल के मुख्य मंडल प्रबंधक देवी प्रसाद पंथाला, टाटा स्टील के खेल प्रमुख विभूति ढांड अडेसरा, झारखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव आनंद बिहारी दुबे, झारखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एवं ओएमक्यू के प्रशासन प्रमुख दीपक श्रीवास्तव और झारखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष राजीब वर्मा मौजूद थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।