उदित वाणी, रांची: चुनाव नतीजों के बाद यह धारणा भी बनी है कि राज्य में झामुमो की लहर थी, जिस पर सवार होकर कांग्रेस और राजद ने भी अच्छी खासी सीटें जीत ली.इंडी अलायन्स ने 81 सदस्यीय विधानसभा की 56 सीटें जीतकर सत्ता बरकरार रखी. झारखंड में बहुमत का आंकड़ा 41 सीट का है.हेमंत सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) को 34 सीटें मिली हैं. झामुमो अकेले दम पर बहुमत से सिर्फ सात सीट दूर हैं. पिछली बार उनको 30 सीटें मिली थीं.वहीं कांग्रेस को 16 सीट तो राजद को 4 सीट मिली. सीपीआई (एमएल) ने 2 सीट जीती.लेफ्ट के दो विधायकों का बिना शर्त समर्थन हेमंत सोरेन के साथ है.यह प्रतीत हो रहा है कि इस बार इंडी अलायन्स की किसी पार्टी के पास मोलभाव करने की शक्ति नहीं है.मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री समेत अधिकतम 12 मंत्री रह सकते हैं.
2019 में कांग्रेस ने 16 सीटों के दम पर चार मंत्री पद हासिल कर लिए थे. इस बार संभावना है कि कांग्रेस को एक मंत्री पद कम मिले. बताया जा रहा है कि कांग्रेस की ओर से उप मुख्यमंत्री का पद देने की मांग की गई थी, जिसे झामुमो सुप्रीमो हेमंत सोरेन ने खारिज कर दिया.सूत्रों के मुताबिक इस बार चार की बजाय पांच सीट पर एक मंत्री बनाने का प्रस्ताव है. इससे कांग्रेस को सिर्फ 3 मंत्री पद मिलेंगे और राजद का एक ही मंत्री बनेगा.भाजपा का मनोबल भी बहुत गिरा हुआ है. पार्टी ने सिर्फ 21 सीटें जीती है जो बहुमत से 20 सीट दूर है. इसलिए वह सरकार के खिलाफ कोई पहल करने की स्तिथि में नहीं है.हेमंत सोरेन को कांग्रेस या किसी सहयोगी पार्टी की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. वे कांग्रेस या राजद की किसी भी मांग पर ध्यान नहीं देने वाले हैं.
मंत्री बनने की रेस में शामिल :हेमंत सोरेन 28 नवंबर को चौथी बार झारखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले हैं. इंडी अलायन्स में नए और पुराने चेहरे मंत्री बनने की दौड़ में शामिल हैं. झामुमो से रामदास सोरेन, मथुरा महतो, दीपक बिरूआ, हफीजुल, योगेंद्र प्रसाद, सुदिव्य सोनू मंत्री बनने की दौड़ में हैं. संथाल से हेमलाल मुर्मू और लुईस मरांडी का नाम भी चर्चा में है.कांग्रेस से रामेश्वर उरांव, दीपिका पांडेय सिंह, इरफान, प्रदीप यादव, अनूप सिंह, नमध विक्सल कोंगाड़ी, शिल्पी नेहा तिर्की का नाम मंत्री बनने की रेस में है.
वहीं राजद से सुरेश पासवान और संजय प्रसाद यादव को मंत्री बनाए जाने की चर्चा है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।