the_ad id="18180"]
Advertisements
उदित वाणी, रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण में 12 जिलों की 38 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होना है. मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां को मंगलवार को बसों, ट्रेनों और छोटी गाड़ियों से गंतव्य तक रवाना कर दिया गया है. पोलिंग पार्टियों को लेकर जा रहे सभी वाहनों की जीपीएस से ट्रैकिंग की जा रही है.
मतदान केंद्रों और पोलिंग पार्टियों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 585 कंपनी, जैप (झारखंड आर्म्ड फोर्स) की 60 कंपनी के अलावा जिला बल और होमगार्ड के 30 हजार जवानों को तैनात किया गया है.
इधर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से लेकर अब तक 200 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध सामग्री और नकदी की जब्ती की जा चुकी है.
उन्होंने बताया किं दूसरे चरण में 48 बूथों को यूनिक बूथ के रूप में विकसित किया गया है. महिलाओं द्वारा संचालित मतदान केंद्रों की संख्या 239 है. 22 मतदान केंद्र दिव्यांगजनों द्वारा संचालित होंगे. जबकि युवाओं के हाथों में 26 मतदान केंद्रों की व्यवस्था होगी.
उन्होंने बताया राज्य में आखिरी दूसरे चरण में 20 नवंबर को कुल 38 विधानसभा क्षेत्रों के 14218 बूथों पर मतदान को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. इनमें से 31 बूथों पर सुबह सात से शाम चार बजे तक ही मतदान होगा.
के रविकुमार ने कहा की आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का कोई मामला हो, तो निर्वाचन आयोग के साथ उसे साक्ष्य समेत साझा करें. निर्वाचन आयोग द्वारा नियमानुसार कार्रवाई किया जायेगा.
Related
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।