उन्होंने बताया किं दूसरे चरण में 48 बूथों को यूनिक बूथ के रूप में विकसित किया गया है. महिलाओं द्वारा संचालित मतदान केंद्रों की संख्या 239 है. 22 मतदान केंद्र दिव्यांगजनों द्वारा संचालित होंगे. जबकि युवाओं के हाथों में 26 मतदान केंद्रों की व्यवस्था होगी.
उन्होंने बताया राज्य में आखिरी दूसरे चरण में 20 नवंबर को कुल 38 विधानसभा क्षेत्रों के 14218 बूथों पर मतदान को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. इनमें से 31 बूथों पर सुबह सात से शाम चार बजे तक ही मतदान होगा.
के रविकुमार ने कहा की आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का कोई मामला हो, तो निर्वाचन आयोग के साथ उसे साक्ष्य समेत साझा करें. निर्वाचन आयोग द्वारा नियमानुसार कार्रवाई किया जायेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।