उदित वाणी, रांची: झारखण्ड में 2024 के विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके है. 23 नवंबर को मतगणना के साथ लोकतंत्र के इस उत्सव का अंतिम चरण पूरा होगा.
झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने निर्वाचन सदन, धुर्वा, रांची में मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान और मतगणना की तैयारियों की जानकारी साझा की.
दो स्तरीय सुरक्षा, ईवीएम स्ट्रांग रूम सील
रवि कुमार ने बताया कि सभी ईवीएम स्ट्रांग रूम को स्क्रूटनी के बाद दो स्तरीय सुरक्षा में सील कर दिया गया है.
- पहला स्तर: केंद्रीय अर्धसैनिक बल द्वारा सुरक्षा.
- दूसरा स्तर: राज्य सशस्त्र बल द्वारा जिम्मेदारी.
मतगणना के दिन यह सुरक्षा व्यवस्था तीन स्तरीय हो जाएगी, जिसमें तीसरे स्तर की सुरक्षा राज्य पुलिस संभालेगी.
मतदान प्रतिशत: महिलाओं और ग्रामीणों ने दिखाई बढ़–चढ़कर भागीदारी
दूसरे चरण में कुल 68.95 प्रतिशत मतदान हुआ. पोस्टल बैलेट की गिनती के बाद यह प्रतिशत और बढ़ेगा.
- दोनों चरणों का कुल मतदान प्रतिशत 67.74 रहा
- पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने अधिक मतदान किया
- ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान का उत्साह शहरों से अधिक रहा
हाशिये पर खड़े लोगों तक पहुंचा लोकतंत्र
भारत निर्वाचन आयोग ने इस बार सुदूर इलाकों और वंचित समुदायों को मतदान में शामिल करने पर विशेष ध्यान दिया.
- जामताड़ा के हांसीपहाड़ी स्थित स्नेहपुर में कुष्ठ पीड़ितों के लिए बनाए गए विशेष मतदान केंद्र पर सभी 57 मतदाताओं ने मतदान किया.
- इस केंद्र को मिहिजाम के स्नेहपुर कुष्ठ आश्रम में सहायक मतदान केंद्र के रूप में गठित किया गया था.
मतगणना केंद्र: 23 नवंबर से शुरू होगी प्रक्रिया
- सभी 24 जिला मुख्यालयों में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं.
- 23 नवंबर की सुबह 8 बजे पोस्टल बैलेट की गिनती से शुरुआत होगी.
- ईवीएम से मतगणना 8:30 बजे शुरू होगी और पहले राउंड का परिणाम 9:30 बजे तक संभावित है.
आचार संहिता का पालन और जब्ती अभियान
रवि कुमार ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक:
- 207 करोड़ रुपये की अवैध सामग्री और नकदी जब्त की गई है.
- 100 केस आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के तहत दर्ज किए गए हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।