उदित वाणी, जमशेदपुर: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के निर्देशानुसार, रविवार को जिला कांग्रेस अध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे की अध्यक्षता में तिलक पुस्तकालय बिष्टूपुर स्थित कांग्रेस कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में संगठन सशक्तिकरण और जनहित मुद्दों पर धारदार आंदोलन की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.
जनहित आंदोलन को गति देने के निर्देश
बैठक में जिला अध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने जिला पदाधिकारियों को सख्त संदेश देते हुए कहा कि प्रखंड अध्यक्ष और मण्डल अध्यक्षों को जनहित के मुद्दों पर धरना-प्रदर्शन और आंदोलनों को तीव्रता से करने की आवश्यकता है. उन्होंने यह भी कहा कि सभी प्रखंड संगठन प्रभारी और मण्डल संगठन पर्यवेक्षक को अपने दायित्व को इमानदारी से निभाना होगा.
आगामी चुनावों के लिए तैयारियां
दुबे ने कहा कि प्रखंड अध्यक्ष और मण्डल अध्यक्षों को नगर निकाय चुनावों की तैयारियों में निष्पक्षता से सूची तैयार करनी होगी और इसे जिला कार्यालय में भेजना होगा. इसी तरह, पंचायत क्षेत्र के प्रखंड अध्यक्ष और मण्डल अध्यक्षों से भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया, जिसमें जिला पार्षद सदस्य, मुखिया, उप-मुखिया, पं.स.स, और वार्ड सदस्य शामिल होंगे.
होली मिलन समारोह और सम्मान समारोह का आयोजन
बैठक में आगामी 8 मार्च 2025 को संध्या 6:00 बजे से कांग्रेस कार्यालय में भव्य होली मिलन समारोह सह सम्मान समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया. इस समारोह में समाज के विभिन्न गणमान्य प्रतिनिधियों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा, ताकि सामाजिक समरसता को बढ़ावा दिया जा सके.
अनुपस्थित पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिन पदाधिकारियों ने बिना कारण बैठक में अनुपस्थिति दर्ज कराई, उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी, ताकि संगठन की कार्यक्षमता बनी रहे.
बैठक में प्रमुख उपस्थित सदस्य
बैठक में प्रदेश सचिव खगेनचन्द्र महतो, सामंता कुमार, अशोक कुमार सिंह, के. के. शुक्ल, जिला उपाध्यक्ष राजकिशोर यादव, ब्रजेन्द्र तिवारी, रामलाल प्रसाद पासवान, जसवंत सिंह जस्सी, महामंत्री गुरदीप सिंह, रविंद्र शर्मा, अशोक सिंह क्रांतिकारी, प्रवक्ता राजीव मिश्र, हरेंद्र मिश्र, राजकिशोर प्रसाद, दुर्गा प्रसाद, गीता सिंह, महिला अध्यक्ष नलिनी सिन्हा, आरटीआई चेयरमैन कमलेश कुमार, सुदर्शन तिवारी, प्रखंड अध्यक्ष अतुल गुप्ता, आशीष ठाकुर, राजेश कुमार, राजकुमार वर्मा, विनोद यादव, मिठू अग्रवाल, हरिहर प्रसाद, सन्नी सिंह, सचिन कुमार सिंह (एनएसयूआई अध्यक्ष), मनोज उपाध्याय, अमित दुबे, कुमार गौरव, श्यामसुंदर प्रसाद, कौशल प्रधान, राजगिरी सिंह यादव, बिरेन्द्र पाण्डेय, रंजीत झा, और अमर कुमार मिश्र समेत अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।