उदित वाणी जमशेदपुर : सोनारी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में गुरुवार को जेल भेज दिया है. गिरफ्त में आये अपराधी सोनारी राम मंदिर के खुंटाडीह का रहने वाला सोनू सिंह उर्फ सियाल (35) है. उसके पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल 7.65 बोर का चार जिंदा गोली और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है. मामले में सिटी एसपी मुकेश लुनायत ने खुलासा करते हुए बताया कि अपराधी अवैध हथियार से लैस होकर राम मंदिर के पास किसी घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहा था. तभी इसकी सूचना पुलिस को मिली. जहां दल बल के साथ पुलिस ने सोनारी राम मंदिर के पास से एक अपराधी को गिरफ्तार किया. अवैध पिस्टल शहर के बाहर से खरीद कर अपराधी लाया था. वहीं अपराधी हिस्ट्रीशीटर है. वह इसी साल के जनवरी माह में ही जमानत पर जेल से बाहर आया था. सियाल के खिलाफ शहर के अलग अलग थानों में कई मामले दर्ज है. फिलहाल इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश जारी है. सोनू सियाल के खिलाफ पिछले 17 सालों के अंतराल में कुल 9 मामले सोनारी थाने में दर्ज है. पहली बार उसके खिलाफ 3 सितंबर 2007 को मामला दर्ज किया गया था. 2009 में उसके खिलाफ सोनारी थाने में चार मामले दर्ज किए गए इसमें से तीन आर्म्स एक्ट का है. 2018 में आर्म्स एक्ट का तीन केस दर्ज किया गया था. सोनू सियाल की गिरफ्तारी के लिए सोनारी थानेदार कुमार सरयू आनंद, एसआई अमित कुमार चौधरी, एसआई विनय हेंब्रोम, आरक्षी नंबर 64 दिलीप कुमार और आरक्षी नंबर 1654 दलगीर सिंह की टीम बनाई गई थी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।