उदित वाणी आदित्यपुर (का.प्र.)ः आदित्यपुर के विभिन्न स्थानों पर आज पारंपरिक तरीके से माँ जगधात्री की पूजा-अर्चना की गई. वहीं, पूजन-अनुष्ठान का कार्यक्रम संपन्न होने के बाद उपस्थित लोगों के बीच प्रसाद का वितरण भी किया गया. इस क्रम में एमआईजी मैदान, आदित्यपुर-2 स्थित पूजा मंडप में आहूत कार्यक्रम आज माँ जगधात्री का पूजन कार्यक्रम हुआ, जिसमें काफी संख्या में स्थानीय लोग शरीक हुए. पूजन-अनुष्ठान का कार्यक्रम संपन्न होने के बाद उपस्थित आगंतुकों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया. इससे पूर्व बीती रात यहाँ माता का आह्वान भी हुआ. वहीं, यहाँ स्थापित की गई माँ जगधात्री की प्रतिमा कल प्रातः समय में खरकई नदी की धारा में विसर्जित कर दी जायेगी. इस अवसर पर एन के तनेजा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।