उदित वाणी चांडिल : चांडिल अनुमंडल अन्तर्गत ईचागढ प्रखंड क्षेत्र के कुरूकतोपा में रविवार को बड़े धूमधाम से बाहा पर्व मनाया गया. सर्वप्रथम नायके बाबा बासुदेव मुर्मु ने विधिवत रुप से मारांग बुरू( इष्ट देव) व जाहेर आयो गांव से गांव में सुख और समृद्धि बरकरार रहने के लिए पूजा अर्चना किया गया. वहीं नायके बाबा (पुजारी) द्वारा महिलाओ के जुड़ो (माथे पर) व पुरुषों को कान में सखुआ (शाल) फूल लगाया गया. साथ मे सांस्कृतिक पारंपरिक बाहा नृत्य दल वीर डिबा किशुन मेमोरियल कल्ब नारानबेड़ा की नृत्य मंडली ने बाहा नृत्य प्रस्तुत किया. इस अवसर पर पूजा में सम्मिलित हुए सभी ने भी अपने पारंपरिक परिधान में मांदर व ढोल की थाप पर जमकर नृत्य किया । मौके पर नायके बाबा, पराणिक बाबा,भद्ध, गढ़ेद, साथ मे मारांग मांझी, छोटो मार्डी, ईश्वर मार्डी, गुराई मार्डी, विरधान हांसदा, लुधा किस्कू, मुकेश हेम्ब्रम, बदे मांझी, महेश्वर हेम्ब्रम, कालिया हेम्ब्रम आदि उपस्थित थे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।