उदित वाणी, जमशेदपुर: टीम पीएसएफ (Prateek Sangharsh Foundation) ने आज , 26 नवम्बर को मुंबई हमले में शहीद हुए वीर जवानों को रक्तदान के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर शतकवीर रक्तदाता कुमारेस हाजरा ने एसडीपी रक्तदान के जरिए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और गम्भीर बीमारी से ग्रसित किसी जरूरतमंद के लिए अपना रक्त दिया.
शहीदों के लिए 116वां रक्तदान
कुमारेस हाजरा ने इस मौके पर अपना 116वां स्वैच्छिक रक्तदान किया, जिससे उन्होंने एसडीपी रक्तदान महा अभियान में एक नया मील का पत्थर स्थापित किया. उनके रक्तदान से टीम पीएसएफ द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में कुल 1161 रक्तदान का आंकड़ा पूरा हुआ. यह अभियान प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन और जमशेदपुर ब्लड सेंटर के संयुक्त प्रयासों से संचालित किया जा रहा है.
रक्तवीर कुमारेस हाजरा का सम्मान
रक्तदान के बाद, कुमारेस हाजरा को उनके इस महान कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. इस पावन अवसर पर जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी, वरीय चिकित्सक डॉ. विनीता कामत, तकनीशियन शुभोजीत मजूमदार, और टीम पीएसएफ के निर्देशक अरिजीत सरकार, दीप सेन तथा किशोर साहू उपस्थित रहे.
शहीदों की वीर गाथा और रक्तदान का महत्व
आज के इस आयोजन ने शहीद जवानों की वीर गाथाओं को याद करने का एक अवसर दिया. रक्तदान के जरिए न केवल हम उनके बलिदान को सम्मानित करते हैं, बल्कि यह समाज के लिए एक प्रेरणा भी है कि हम सभी अपनी क्षमता अनुसार दूसरों की मदद करें और रक्तदान को एक नियमित भाग बनाएं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।