उदित वाणी,जमशेदपुर: अपने परिचालन और उसके आसपास के समुदायों के कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए टाटा स्टील ने अपने सुकिंदा क्रोमाइट माइन परिसर में गुरुवार को चाइल्डहुड कैंसर पर एक जागरूकता सत्र का आयोजन किया. सत्र में क्षेत्र के किशोरों और छोटे बच्चों के माता-पिता सहित 150 से अधिक लोगों ने भाग लिया.
बचपन के कैंसर के बारे में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से टाटा स्टील के असिस्टेंट डिविजनल मैनेजर(एम्प्लॉयी वेलनेस) डॉ. एवेलिना प्रशांत मजूमदार ने सत्र में इस विषय पर विचार-विमर्श किया और गंभीर वैश्विक स्वास्थ्य मुद्दे से संबंधित विभिन्न प्रश्नों के जवा दिए. सत्र में डॉ. मजूमदार ने बचपन के कैंसर से संबंधित मिथकों को दूर किया और बीमारी से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य प्रस्तुत किए. उन्होंने सभा को ल्यूकेमिया, लिम्फोमा, मस्तिष्क कैंसर, सॉलिड ट्यूमर और चेतावनी संकेतों जैसे बचपन के कैंसर के सबसे सामान्य प्रकारों के बारे में बताया.
इस अवसर पर डॉक्टर ने एक बाह्य रोगी परामर्श कार्यक्रम भी आयोजित किया, जहां आसपास के क्षेत्र के ग्रामीणों ने विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर उनसे परामर्श किया. विकसित और निम्न आय वाले देशों में कैंसर से पीड़ित बच्चों के जीवित रहने का काफी अंतर टाटा स्टील के फेरो अलॉय और मिनरल्स डिविजन के एक्जक्यूटिव इंचार्ज पंकज सतीजा ने कहा, उच्च आय वाले देशों और निम्न-मध्यम आय वाले देशों में कैंसर से पीड़ित बच्चों की जीवित रहने की दर के बीच अंतर बहुत अधिक है.
अब समय आ गया है कि हम घातक बीमारी से पीड़ित सभी बच्चों को ठीक करने के लिए कैंसर देखभाल में अंतर को मिटाने के लिए आगे आएं. टाटा स्टील की डिलीवरी आर्म टाटा स्टील फाउंडेशन (टीएसएफ) की मदद से आयोजित जागरूकता सत्र में कर्मचारियों, उनके परिवारों और स्थानीय समुदाय के सदस्यों को बचपन के कैंसर के लक्षणों और उपलब्ध सहायता प्रणालियों के बारे में जानने का मौका मिला. इस कार्यक्रम ने स्थानीय समुदाय की सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित किया. बचपन के कैंसर के खिलाफ लड़ाई में एकता और साझा जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा दिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।