उदित वाणी, जमशेदपुर: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेटल्स (आईआईएम) के जमशेदपुर चैप्टर ने सेंटर फॉर एक्सीलेंस ऑडिटोरियम जमशेदपुर में इस चैप्टर से जुड़े सभी आईआईएम एटीएम और एनएमए 2022 पुरस्कार विजेताओं के लिए एक सम्मान समारोह आयोजित किया. डॉ. अशोक कुमार, प्रोफेसर, एमएमई विभाग, एनआईटी जमशेदपुर और चेयरपर्सन, आईआईएम जमशेदपुर चैप्टर ने स्वागत भाषण दिया. इसके बाद पुरस्कार विजेताओं का अभिनंदन किया गया. विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार दिया गया. टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी टीवी नरेन्द्रन को आईआईएम मानद सदस्य का पुरस्कार प्रदान किया गया. इनके अलावा डॉ.देवाशीष भट्टाचार्या, वीपी, टेक्नोलॉजी एंड आरएंड डी, टाटा स्टील लिमिटेड, आईआईएम को मानद सदस्य के साथ ही राष्ट्रीय मेटलर्जिस्ट पुरस्कार दिया गया. डॉ. सौमित्र तरफदार, पूर्व सलाहकार प्रबंधन और चीफ साइंटिस्ट, सीएसआईआर-एनएमएल इस अवसर पर सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित थे. उन्होंने आईआईएम जमशेदपुर चैप्टर में एमएस खान के योगदान को याद किया. स्वर्गीय एमएस. खान, जिन्होंने एक मानद सचिव के रूप में आईआईएम जमशेदपुर चैप्टर की प्रगति में बहुत योगदान दिया था, की स्मृति में एमएस खान मेमोरियल व्याख्यान का भी आयोजन किया गया.
उज्ज्वल चक्रवर्ती ने दिया व्याख्यान
जेसीएपीसीपीएल के प्रबंध निदेशक और सीआईआई झारखंड राज्य परिषद के अध्यक्ष श्री उज्ज्वल चक्रवर्ती ने सम्मान कार्यक्रम के तुरंत बाद उसी दिन “ स्टील; पसंदीदा सामग्री- अतीत, वर्तमान, भविष्य" विषय पर प्रतिष्ठित एमएस खान मेमोरियल लेक्चर दिया. अपने व्याख्यान में उन्होंने वैश्विक इस्पात उत्पादन, प्रति व्यक्ति इस्पात खपत, इस्पात के उपयोग को बढ़ाने की रणनीति, सुंदरता की कला के रूप में इस्पात का उपयोग, इस्पात प्रौद्योगिकी में व्यवधान और इस्पात के उपयोग की नई सीमाओं पर जोर दिया. उन्होंने यह कहते हुए अपनी बात समाप्त की कि "इस्पात एक चमत्कारी धातु है और यह हमारे जीवन के हर पल को स्पर्श करता है. प्रबंध निदेशक वाई. उषा ने मुख्य अतिथि को उनके भाषण के लिए धन्यवाद दिया. व्याख्यान में 50 से अधिक लोगों ने भाग लिया. कार्यक्रम का समापन आईआईएम, जमशेदपुर चैप्टर के सचिव डॉ. गोपी किशोर मंडल के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ.
इनके अलावा पुरस्कार पाने वाले पेशेवरों के नाम हैं-
1.आरवी रमना, पूर्व सीटीओ (प्रोसेस), टाटा स्टील
लिमिटेड, आईआईएम फेलो सदस्यता प्राप्तकर्ता
2. वीवी महाशब्दे, चीफ आरएंडडी तथा प्रोडक्ट
टेक्नोलॉजी, टाटा स्टील लिमिटेड, आईआईएम टाटा गोल्ड मेडल
प्राप्तकर्ता
3. डॉ. तन्मय भट्टाचार्य, चीफ खोपोली प्रोजेक्ट कंपोजिट्स, टाटा
स्टील लिमिटेड, आईआईएम विशिष्ट योगदानकर्ता पुरस्कार
प्राप्तकर्ता
4. अर्थिता डे, टाटा स्टील लिमिटेड, आईआईएम सर्टिफिकेट ऑफ
ऑनर प्राप्तकर्ता
5. डॉ. निलॉय कुंडू, टाटा स्टील लिमिटेड, 'यंग मेटलर्जिस्ट-
एनवायरमेंट साइंस' पुरस्कार प्राप्तकर्ता
6.विश्वजीत सील, टाटा स्टील लिमिटेड, पोस्टर प्रेजेंटेशन
पुरस्कार प्राप्तकर्ता
7. पंकज कुमार पांडेय, टाटा स्टील लिमिटेड, ओरल प्रेजेंटेशन
अवार्ड प्राप्तकर्ता
8. नेहा झा, जेमिपोल, ओरल प्रेजेंटेशन अवार्ड प्राप्तकर्ता
9. डॉ. बिराज कुमार साहू, सीएसआईआर-एनएमएल एमएस
खान मेमोरियल पुरस्कार प्राप्तकर्ता
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।