उदित वाणी,जमशेदपुर: टाटा स्टील फाउंडेशन (टीएसएफ) ने कला उद्यान जमशेदपुर के सहयोग से शुक्रवार शाम को मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल ऑडिटोरियम में क्लासिकल म्यूजिक नाइट स्वरागिनी का आयोजन किया.
इस आयोजन का उद्देश्य जमशेदपुर के युवाओं के बीच कला और संस्कृति को बढ़ावा देना और संरक्षित करना था. टीएसएफ कई वर्षों से अपने 12 कम्युनिटी सेंटर्स में विभिन्न शास्त्रीय नृत्य और संगीतकक्षाएं चला रहा है.
मौके पर कोलकाता की ख्याति प्राप्त कलाकार सोहिनी घोष ने नयन कुमार घोष (तबला), मनमोहन सिंह (हारमोनियम) और मनीष दास (तानपुरा) के साथ अपनी करिश्माई प्रस्तुति दी.कम्युनिटी सेंटर्स में सीखने वाले छात्रों द्वारा अर्जित की गई शिक्षा को प्रदर्शित करने के लिए 49 बच्चों के एक समूह ने मनमोहक प्रस्तुति दी और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.
टीएसएफ की पहल की सराहना प्रयाग संगीत समिति, इलाहाबाद के रजिस्ट्रार प्रदीप कुमार और उप रजिस्ट्रार गोपाल प्रसाद ने कला, संस्कृति और संगीत के क्षेत्र में की गई पहल की सराहना करते हुए टीएसएफ के साथ संभावित सहयोग के लिए जमशेदपुर की उभरती प्रतिभाओं की सराहना की. इस अवसर पर सुमिता नुपुर मुख्य अतिथि थी.
उन्होंने कलाकारों तथा अपनी कला की प्रस्तुति देने वालों को सम्मानित किया. कला के विकास को बढ़ावा देने और इन युवा कलाकारों की जुनूनी भावना को प्रज्वलित करने के लिए टीएसएफ की टीम की सराहना की.कार्यक्रम के आयोजन में टीएसएफ की मंजू मिश्रा एवं केशव कुमार रंजन ने सहयोग दिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।