उदित वाणी आदित्यपुर (का.प्र.)ः दिन्दली, आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ विश्वविद्यालय में चल रहे झारखंड राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (जेएनएफएफ) सीजन-4 के समापन कार्यक्रम में भाग लेने के लिए राम तेरी गंगा मैली फेम बॉलीवुड अभिनेत्री मन्दाकिनी आज आदित्यपुर पहुँची. यहाँ मन्दाकिनी की एक झलक पाने के लिए विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित महोत्सव में भाग लेने पहुँचे अन्य लोगों को भी तत्पर देखा गया. महोत्सव में लोक गायक पदमश्री मुकुन्द नायक भी अतिथि के रुप में शरीक हुए. विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सुखदेव महतो तथा कुलपति गोविन्द माधव महतो ने मन्दाकिनी तथा मुकुन्द नायक को पुष्पगुच्छ प्रदान कर उनका स्वागत किया. मन्दाकिनी के उपर फिल्माये गये गानों पर हुई नृत्य की प्रस्तुति कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बॉलीवुड अभिनेत्री मन्दाकिनी के उपर फिल्माये गये गानों पर नृत्य की प्रस्तुति कर उपस्थित लोगों को झूमने को बाध्य कर दिया, जिससे बॉलीवुड अभिनेत्री भी काफी प्रसन्नचित नजर आई. वहीं, टॉक शो भी आहूत किया गया, जिसमें कार्यक्रम संचालिका द्वारा पूछे गये प्रश्नों का जबाब भी बॉलीवुड अभिनेत्री ने दिया.
बॉलीवुड में अच्छे लोगों का मार्गदर्शन जरुरीः मन्दाकिनी बॉलीवुड में आगे बढ़ने के संबंध में पूछे गए प्रश्न के उतर में मन्दाकिनी ने बताया कि लगन और मेहनत के साथ कलाकारों को बॉलीवुड में अच्छे लोगों का साथ और मार्गदर्शन मिलना भी जरुरी है. उन्होंने कुछ एलबम और फिल्मों में अपनी वापसी होने की बात कही. कड़े मेहनत से बना सकते हैं फिल्मी कैरियरः मन्दाकिनी बॉलीवुड अभिनेत्री मन्दाकिनी ने बताया कि बॉलीवुड में कड़े मेहनत से फिल्मी कैरियर बनाया जा सकता है. परन्तु इसमें सबसे ज्यादा जरुरी शुरुआती दौर में सही मार्गदर्शन मिलना है. उन्होंने बताया कि बॉलीवुड में जो कलाकार पहले से काम करते आये हैं,
वे चाहते हैं कि उनके बच्चे भी इस फिल्ड में अपना कैरियर बनायें. इसके कारण फिल्म अभिनेता-अभिनेत्रियों के बच्चों को काम करने में सहूलियत होती है. अपने फिल्मी कैरियर के संबंध में मन्दाकिनी ने बताया कि उन्हें संघर्ष नहीं करना पड़ा. क्योंकि शुरुआती दौर मे हीं उन्हें बेहतरीन फिल्में मिली थी. इस अवसर पर संजय सत्पथी, उदय सत्पथी, राजू मित्रा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।