विभाग में आते ही कर्मचारी हूटिंग करने लगते हैं
उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा कमिंस में खराब ग्रेड को लेकर यूनियन नेताओं का विरोध जारी है. अब कंपनी के कर्मचारियों ने उनका सामाजिक बहिष्कार भी शुरू कर दिया है. अभी तक वे काला बिल्ला लगाकर और कैंटीन में खाना नहीं खाकर यूनियन नेताओं का विरोध कर रहे थे.
बताया जाता है कि यूनियन नेताओं को अपने विभाग में जाने पर काफी अपमानित होना पड़ रहा है. जैसे ही वे अपने विभाग में दाखिल हो रहे हैं, विभाग के कर्मचारी उनका विरोध और हूटिंग करना शुरू कर देते हैं. उधर, कर्मचारियों के विरोध और रोष को कम करने के लिए प्रबंधन की ओर से कंपनी के विस्तारीकरण के तहत होने वाले नियोजन में कर्मचारी पुत्रों को प्राथमिकता देने का सर्कुलर जारी किया गया है.
लेकिन कर्मचारियों का विरोध कम नहीं हो रहा है. उनका कहना है कि एक तो ग्रेड खराब हुआ है, उस पर ग्रेड में एजीपी को शामिल किया गया है. जब तक एजीपी को ग्रेड समझौते से बाहर नहीं किया जाएगा, तब तक विरोध जारी रहेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।