उदित वाणी सरायकेला: जिसके बाद शुक्रवार को परिजनों के साथ जेबीकेएसएस के सदस्यों ने मुआवजा और आश्रित को नौकरी देने की मांग को लेकर शव के साथ कंपनी गेट जाम कर दिया.जेबीकेएसएस के सदस्य 25 लाख मुआवजा और एक आश्रित को नौकरी देने की मांग कर रहे हैं. समाचार लिखे जाने तक वार्ता के लिए न तो प्रबंधन की ओर से कोई सामने आया है, न ही संवेदक की ओर से कोई पहल की गई है. बताया जा रहा है कि काम के दौरान केमिकल के प्रभाव में आकर कामगार अचेत हो गया था जिसे आनन-फानन में टीएमएच ले जाया गया था. जहां रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया था. शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद कामगार का शव लेकर परिजन सीधे कंपनी पहुंचे और मुख्य गेट जाम कर दिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।