उदित वाणी जमशेदपुर : संतरागाछी-अजमेर-संतरागाछी त्योहार विशेष ट्रेन सेवा का संचालन 08611/08612 के अंतर्गत किया जाएगा। संतरागाछी से अजमेर जाने वाली ट्रेन संख्या 08611 हर सोमवार को 30 सितंबर 2024 से 18 नवंबर 2024 तक रात 10:40 बजे संतरागाछी से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन दोपहर 3:00 बजे अजमेर पहुंचेगी। वहीं, अजमेर से संतरागाछी के लिए ट्रेन संख्या 08612 हर गुरुवार को 3 अक्टूबर 2024 से 21 नवंबर 2024 तक रात 11:40 बजे अजमेर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन दोपहर 2:20 बजे संतरागाछी पहुंचेगी।इस विशेष ट्रेन सेवा के मार्ग में दक्षिण पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार में आने वाले कुछ महत्वपूर्ण स्टेशनों पर ठहराव होगा। इनमें खड़गपुर, टाटानगर, चांडिल, मुरी, रांची और लोहरदगा शामिल हैं। त्योहारों के मौसम में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह विशेष ट्रेन सेवा चलाई जा रही है। यह सेवा उन यात्रियों के लिए काफी लाभकारी होगी जो त्योहारों के दौरान अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंचना चाहते हैं। रेलवे ने यह निर्णय त्योहारों के दौरान बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए लिया है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।