उदित वाणी आदित्यपुर (का.प्र.)ः मुस्लिम बस्ती, आदित्यपुर में गोली लगने से जख्मी तथा रिम्स, राँची में उपचाररत कुख्यात ड्रग पैडलर डॉली परवीन (कुख्यात मो0 कादिम खान की पत्नी) अब खतरे से बाहर बतायी जाती है. हालाँकि डॉक्टरों की टीम लगातार उसके उपर नजर रखे हुए है. उल्लेखनीय है कि रविवार की शाम डॉली परवीन को मुस्लिम बस्ती, आदित्यपुर के एच रोड स्थित घर पर उसके भाई दिवंगत साबिर अंसारी के पुत्र छोटा राजू ने अपने परिजनों की मौजूदगी मे हीं गोली मार दी थी. घटना का कारण ब्राऊन शूगर के धंधे में हिस्सेदारी तथा डेढ़ लाख रुपये की माँग बताया जा रहा है.
आदित्यपुर पुलिस ने मुस्लिम बस्ती में चलाया अभियान थाना प्रभारी राजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा आज मुस्लिम बस्ती में सघन छापामारी अभियान चलााया गया. इस दौरान पुलिस टीम ने पूरी बस्ती का पुलिस टीम के द्वारा बीती बात भी मुस्लिम बस्ती में सर्च अभियान चलाया गया था.
पुलिस ने दो महिलाओं को हिरासत में लिया वहीं, थाना प्रभारी राजन कुमार के नेतृत्व में आदित्यपुर पुलिस के द्वारा आज मुस्लिम बस्ती में सघन छापामारी अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस टीम ने मुस्लिम बस्ती साबिर अंसारी की पत्नी बेबी तथा मुजाहिद अंसारी की पत्नी मुमताज को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.
आदित्यपुर थाना में दर्ज हुई नामजद प्राथमिकी ड्रग पेडलर डॉली परवीन के उपर हुए गोलीचालन के मामले में आदित्यपुर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. डॉली परवीन के फर्द बयान तथा उसकी पुत्री निशा परवीन द्वारा लिखित शिकायत के आधार पर आदित्यपुर थाना में भा.द.वि. की धारा-341, 342, 307, 34, 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें डॉली परवीन के भाई मुजाहिद हुसैन, भतीजे राजू व माशूक सहित अन्य को आरोपी बनाया गया है.
ब्राऊन शूगर की बिक्री का हब बन गया है मुस्लिम बस्ती आदित्यपुर का मुस्लिम बस्ती ब्राऊन शूगर की बिक्री का हब बन गया है तथा यहाँ से अलग-अलग स्थानों पर ब्राऊन शूगर की आपूर्ति की जाती है. यही नहीं मुस्लिम बस्ती में अक्सर बाहरी लोगों की आवाजाही भी लगी रहती है, जो कि संभवतः ब्राऊन शूगर की खरीद बिक्री के इरादे से यहाँ पहुँचते हैं. परन्तु अब ब्राऊन शूगर के धंधे में वर्चस्व की लड़ाई शुरु हो गई है, जो कि डॉली परवीन तथा उसके परिजनों के बीच हीं है. पुलिसिया अभिरक्षा मे हैं कादिम-डॉली के दो पुत्र
बताया जाता है कि कुख्यात मो0 कादिम खान और कुख्यात ड्रग पैडलर डॉली परवीन के दो पुत्रों को आदित्यपुर पुलिस की अभिरक्षा में रखा गया है. उल्लेखनीय है कि कादिम खान-डॉली परवीन के तीन पुत्र और एक पुत्री है. उनके पुत्रों का नाम अमन खान, शहबाज खान और मुस्तकवीर खान तथा पुत्री का नाम निशा खान है.
ब्राऊन शूगर लेने पहुँचा युवक धराया आदित्यपुर पुलिस ने आज दिन में मुस्लिम बस्ती से एक युवक को हिरासत में लिया है, जो कि संभवतः ब्राऊन शूगर खरीदने के लिए बस्ती में आया था. इस दौरान पुलिस गिरफ्त में आये युवक की जमकर खबर भी ली गई. हालाँकि पुलिस गिरफ्त में आया युवक बार-बार स्वयं को निर्दोष बता रहा था.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।