उदित वाणी जमशेदपुर : पुलिस को मिले गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। मुसाबनी थाना अंतर्गत घाघराकोचा गांव और कोवाली थाना क्षेत्र में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने एक चारपहिया वाहन से कुल 156 बोतल शराब, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग एक लाख रुपए है, और 1200 बोतलें अन्य स्थानों से बरामद की हैं।
इस विशेष अभियान के दौरान पुलिस ने गहन तलाशी और निगरानी करते हुए कोवाली थाना क्षेत्र में संदिग्ध वाहन को रोककर जांच की। वाहन में अवैध शराब की बड़ी खेप पाई गई, जिसके बाद मुसाबनी थाना के घाघराकोचा गांव में भी छापेमारी की गई। इस छापेमारी में पुलिस को अवैध कारोबार का बड़ा भंडार मिला, जिससे इस अवैध गतिविधि पर कड़ा प्रहार किया जा सका।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) की उपस्थिति में इस मामले की विस्तृत जानकारी देने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ने बताया कि यह सफलता पुलिस की सतर्कता और स्थानीय नागरिकों से मिले सहयोग के कारण संभव हो सकी है।
जमशेदपुर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई ने क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर बड़ा असर डाला है, और इससे कानून-व्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।