उदित वाणी आदित्यपुर (का.प्र.)ः प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी राजीव कुमार के नेतृत्व में आदित्यपुर पुलिस ने बीती रात काले रंग की किया कार से 22,30 लाख रुपये नगद बरामद किया है. पुलिस ने उक्त राशि को रामदास भट्टा, बिष्टुपुर निवासी स्व मोहन लाल अग्रवाल के पुत्र राकेश अग्रवाल के पास से बरामद बताया है, जो कि घटना के समय किया कार से जमशेदपुर की ओर से टोल ब्रिज होते हुए आदित्यपुर की ओर आ रहे थे.
आयकर विभाग की टीम ने भी की जाँच वहीं, आज आयकर विभाग के अपर आयुक्त भाष्कर भट्टाचार्या तथा आरटीओ सुनील कुमार अपनी टीम के साथ आदित्यपुर थाना पहुँचे तथा थाना परिसर में राकेश अग्रवाल से जब्त की गई राशि के संबंध में जानकारी प्राप्त की.टोल ब्रिज पर चेकिंग के दौरान पकड़ी गई राशिआदित्यपुर थाना प्रभारी नीतिन कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर सरायकेला एसडीपीओ के निदेश पर टोल ब्रिज के पास चेकिंग लगाया गया था. इसी दौरान काले रंग किया कार की तलाशी लेने पर उससे 22,30820 रुपये की नगद राशि बरामद की गई है. वहीं, पुलिस के द्वारा बरामद राशि को विधिवत जब्त करते हुए आयकर विभाग को सूचित कर दिया गया है. साथ हीं श्री अग्रवाल को बरामद राशि से संबंधित ब्यौरा जमा करने का निदेश दिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों से प्राप्त निदेश के आलोक में आगे की कार्रवाई की जायेगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।