उदित वाणी जमशेदपुर : इंफोसिस के संस्थापक एन नारायण मूर्ति के सप्ताह में 70 घंटे काम करने के बयान पर टाटा स्टील के ग्लोबल एमडी सह सीईओ टीवी नरेन्द्रन ने कहा कि यह नारायण मूर्ति का अपना व्यू है. हम इस पर कोई कमेंट नहीं करेंगे कि कितना घंटा काम करना चाहिए. मगर हार्ड वर्क तो जरूरत है. वह तो सही बोल रहे हैं.
कितना हार्ड वर्क करना है, वह हरेक आदमी का अपना च्वाइस है. लेकिन हमलोगों को इनपुट के साथ ही इसका आउटपुट देखना होगा? एआई और नई तकनीक में हमने काफी निवेश किया है आर्टिफिशियल इंटीलेजेंस (एआई) के इस्तेमाल पर नरेन्द्रन ने कहा कि कोई भी तकनीक आती है तो वह चुनौती के साथ ही एक अवसर भी होती है. कम्प्यूटर आया तो लगा कि सबके रोजगार चले जाएंगे. लेकिन इससे नये रोजगार सृजित हुए और हमारी प्रोडक्टिविटी बढ़ी.
हमारी कोशिश है कि एआई के जो थ्रेट या चैलेंजेज है, हम उसे कैसे अवसर में बदलें. टाटा स्टील भी एआई का इस्तेमाल कर रही है और पिछले पांच-छह सालों में हमने बहुत सारी तकनीक में निवेश किया है. पहले हम डेटा को उतना यूज नहीं करते थे. अभी हम डेटा को कैप्चर कर रहे हैं. क्योकि एआई यूज करने से बहुत सारे इनसाइट मिलते हैं, जो मैनुअली शायद हो नहीं पाएगा. कुछ कंट्रोल रूम प्लान कर हम बाहर लेकर आए है, ताकि रिमोट मोनिटरिंग कर सके. उम्मीद है कि एआई और टेक्नोलॉजी यूज करके हम अपनी पूरी इफिशिएंसी और प्रोडक्टिविटी को बढ़ा सकेंगे. इससे लोगों की सेफ्टी बढ़ा सकते हैं.
वर्किंग कंडिंशन्स बेहतर कर सकते हैं. हम एआई की संभावनाओं पर पूरी तरह से काम कर रहे हैं. घरेलू बाजार ठीक, बाहर में घाटा टाटा स्टील की दूसरी तिमाही की रिपोर्ट पर एमडी ने कहा कि घरेलू बाजार में हमारी स्थिति ठीक है, विदेशी बाजार में इस तिमाही में हम घाटे में रहे हैं. इसकी वजह यह है कि अभी भी ग्लोबल मार्केट बहुत अच्छा नहीं है. नीदरलैंड्स और यूके में रिस्ट्रक्चरिंग के चलते इस तिमाही में निगेटिव प्रोफिट रहा है. स्क्रैप स्टील पर जोर स्टील उत्पादन के 40 मिलियन टन लक्ष्य को प्राप्त करने के बारे में नरेन्द्रन ने कहा कि पूर्वी क्षेत्र में तो हम लौह अयस्क पर आधारित है. अगर यहां पर गैस की उपलब्धता होगी, तो हम आयरन ओर के विकल्प के रूप में इसे देखेंगे. लेकिन इसके साथ ही हम स्क्रैप आधारित रिसाइक्लिंग स्टील पर जोर दे रहे हैं. रोहतक में हमारा एक प्लांट पहले से काम कर रहा है. हाल में लुधियाना में एक प्लांट लगाया गया है. इसका कार्बन उत्सर्जन काफी कम है. टाटा स्टील में इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेस के इस्तेमाल पर कहा कि अभी इस पर विचार चल रहा है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।