उदित वाणी,जमशेदपुर : भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अधीन आने वाले केन्द्रीय लोक उपक्रम राष्ट्रीय राजमार्ग और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड ने भारत की अत्यधिक विषम जलवायु परिस्थितियों का सामना करने वाले राजमार्गों के निर्माण में आने वाली चुनौतियों का समाधान खोजने के लिए नवीन तकनीकों की तलाश कर रहा है.
एनएचआईडीसीएल ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जमशेदपुर के साथ एमओयू किया है. एनआईटी जमशेदपुर एवं एनएचआईडीसीएल के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) के परिणाम स्वरूप राजमार्गों और अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के निर्माण की डिजाइनिंग, योजना और पर्यवेक्षण, सुरक्षा और गुणवत्ता मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करने और निर्माण से संबंधित तकनीकी मुद्दों को हल करने जैसे कार्यों में एनआईटी जमशेदपुर एवं एनएचआईडीसीएल एक दूसरे के साथ तकनीकी, अनुभव एंव जानकारी को साझा करेंगे.
साथ ही साथ मुश्किल वातावरण में राजमार्गों के निर्माण में आने वाली चुनौतियों के व्यावहारिक समाधान खोजने के लिए भी दोनों संस्थान मिलकर कम करेंगे. एनआईटी जमशेदपुर के निदेशक प्रोफेसर गौतम सूत्रधार ने खुशी जाहीर करते हुए कहा कि भू तकनीकी जांच, भू वैज्ञानिक जांच, भूमिगत उत्खनन, परिवहन अभियंत्रण , विश्लेषण एवं विभिन्न राजमार्गों केपरियोजनाओं के विकास में यह समझौता कारगर होगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।