उदित वाणी, जमशेदपुर: नववर्ष 2025 के स्वागत के अवसर पर सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में एक विशेष केक कटिंग समारोह का आयोजन किया जाएगा. यह आयोजन बुधवार, 1 जनवरी 2025 को संध्या 6.15 बजे चैम्बर भवन में होगा. इस कार्यक्रम में चैम्बर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका के साथ पूर्व अध्यक्ष भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे. यह जानकारी मानद महासचिव मानव केडिया ने दी.
परंपरा का निर्वहन और शुभकामनाएं
अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने बताया कि सिंहभूम चैम्बर की यह परंपरा रही है कि हर साल नववर्ष के आगमन पर केक कटिंग कर समृद्धि और खुशहाली की कामना की जाती है. इस अवसर पर सदस्यों के साथ-साथ कोल्हान क्षेत्र के सभी निवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं भेजी जाती हैं और यह प्रार्थना की जाती है कि नया साल उनके व्यवसाय, उद्योग और व्यक्तिगत जीवन में प्रगति और खुशियों का संचार करे.
सदस्यों से आग्रह
अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, अधिवक्ता अंशुल रिंगसिया, विनोद शर्मा, सुरेश शर्मा लिपु और कोषाध्यक्ष सीए अनिल अग्रवाल ने सभी सदस्यों से आग्रह किया है कि वे इस विशेष अवसर पर उपस्थित होकर समारोह को सफल बनाएं और नववर्ष की खुशी का हिस्सा बनें.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।