उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर म्यूजिक सर्किल और द इवनिंग क्लब गोलमुरी के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय संगीत के वार्षिक समारोह में भारतीय शास्त्रीय संगीत पर आधारित नृत्य, गायन एवं वादन का शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम के पहले दिन उदघाटन सत्र में स्वागत गीत अनिल कुमार सिंह और उनके शिष्यों द्वारा पेश किया गया, जिनके साथ संगत कार्तिकेय मिश्रा ने की. प्रख्यात कत्थक नृत्यांगना श्रीमती वर्षा चक्रबर्ती एवं उनके शिष्यों ने शिव जी पर आधारित कत्थक नृत्य की विभिन्न विधाओं को प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
कार्यक्रम के दूसरे चरण मे प्रख्यात शास्त्रीय गायक बीरेंद्र उपाध्याय ने अपने गायन में सबसे पहले राग मधुवंती में विलंबित एक ताल और तीन ताल में बंदिशें पेश की और श्रोताओं की तालिया बटोरी. कार्यक्रम का संचालन सुजीत राय ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सुभाष बोस , अमिताभ सेन, अशोक कुमार सिंह, सत्य नारायण दास, अशोक बोस, सुजॉन चटर्जी, दीप मित्रा आदि का अहम योगदान रहा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।