उदित वाणी जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह नीमरोड में सोमवार रात 25 वर्षीय युवक संजीव कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार सुबह जब परिजनों ने उसे जगाने की कोशिश की, तो उसका कमरा अंदर से बंद मिला। काफी देर तक आवाज देने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर परिवार वालों ने दरवाजा तोड़ दिया। अंदर का दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए—संजीव फंदे से झूल रहा था।
परिजन तुरंत उसे नीचे उतारकर एमजीएम अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि संजीव सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन क्लास लेता था और उसने अपना काफी पैसा शेयर बाजार में निवेश किया था। लगातार नुकसान होने से वह मानसिक तनाव में था, जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठा लिया।
संजीव अपने परिवार में सबसे छोटा था। उसके दो भाई और एक बहन है। इधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर संजीव के मानसिक स्थिति और शेयर बाजार में हुए नुकसान के संबंध में जानकारी जुटा रही है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।