उदित वाणी आदित्यपुर (का.प्र.)ः जिला बार एसोसिएशन, सरायकेला-खरसावाँ के द्वारा आज बार भवन, सरायकेला में अधिवक्ता दिवस मनाया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित कुटुँब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश राजीव कुमार सिन्हा ने अधिवक्ताओं को न्याय प्रहरी की संज्ञा दी तथा न्याय प्रणाली में अधिवक्ताओं की भूमिका की सराहना की. उन्होंनेे उपस्थित अधिवक्ताओं को अधिवक्ता दिवस की बधाई भी दी. वहीं, एडीजे-1 अमित शेखर ने अधिवक्ताओं को सोशल ईंजीनियरिंग की संज्ञा दी, जो समाज के विकास के कार्य हेतु महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. मौके पर एडीजे-2 कानन पट्टादार, एडीजे-3 कुमार कान्ति प्रसाद, एसीजेएम कविताँजली टोप्पो, एसडीजेएम एस के पिंगुआ तथा वरीय अधिवक्ता के पी दूबे ने भी अपने विचार रखे. वहीं, आगंतुक अतिथियों द्वारा वर्ष-2024 की नई डायरी का विमोचन किया गया, जिसे अधिवक्ताओं के बीच वितरीत भी किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभात कुमार ने तथा संचालन उपाध्यक्ष ओमप्रकाश ने किया. मौके पर भीम सिंह कुदादा, नायकी हेम्ब्रम, आशीष पात्रा, जे एन पाँडा, ब्रजेश कुमार, प्रवीण कुमार सिंह, दुर्गाचरण जोंको, आशुतोष कुमार, ममता महन्ती, उषारानी दास, सुकुमति हेस्सा, शेफाली मंडल, सपन महतो, अर्जुन महतो, दशरथ महतो, भीम महतो, सहदेव महतो, राजेश बिहारी सहाय, सिद्धार्थ कुमार, असीत कुमार षाडंगी, अरविन्द तिवारी, कुणाल रथ, अरुण कुमार सिंह, नैना पहाड़ी, जलेश कवि, राजू कुमार साहू आदि उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन वरीय अधिवक्ता शंकर प्रसाद सिंहदेव ने किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।