उदित वाणी पोटका। बालू तथा पत्थर गिट्टी अवैध कारोबारियों के खिलाफ प्रशासन रोज करवाई कर रहा है। बावजूद इसके इस धंधे में लिप्त राजस्व की चोरी करने वाले चुप बैठने को तैयार नहीं है। पूर्वी सिंहभूम के बरसोल से लेकर पोटका, कवाली थाना क्षेत्र में हर सप्ताह पत्थर, बालू लदे गाड़ियों को जप्त कर मामला दर्ज कराया जाता है। लेकिन अवैध कारोबारियों का मनोबल इतना हाई है की वे इस धंधा को छोड़ने को राजी नहीं है। इसका मुख्य कारण है की इस अवैध कारोबार में लाखो की कमाई होती है इसी क्रम में पोटका के अंचल अधिकारी निकिता बाला ने मंगलवार को संध्या सवा सात बजे अवैध पत्थर गिट्टी से लदे एक हाइवा ट्रक जे एच 05सी एल 9918 को पोटका चौक पर पकड़ा। चालक गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया। गाड़ी में किसी तरह का कोई कागजात नहीं था। सीओ ने गाड़ी को जप्त कर पोटका थाना को सुपुर्द कर दिया तथा इस पर मामला दर्ज कराया।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।