उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर एफसी रिजर्व का सामना 22 फरवरी को शिलांग के वाहियाजर स्टेडियम में रिलायंस फाउंडेशन डेवलपमेंट लीग (आरएफडीएल) जोनल राउंड के अहम मुकाबले में दूसरे स्थान पर काबिज क्लासिक एफए से होगा. दोनों टीमें शीर्ष तीन में जगह बनाने की कोशिश में हैं. ऐसे में यह मैच अंतिम स्टैंडिंग को आकार देने में निर्णायक भूमिका निभा सकता है. इस अहम मुकाबले सहित जोनल राउंड के बाकी सभी मैच आरएफ यूथ स्पोर्ट्स यूट्यूब पेज पर लाइव प्रसारित किए जाएंगे. जमशेदपुर एफसी ने टेबल-टॉपर्स नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेला था, जिसमें बिवन ज्योति लस्कर ने दो गोल किए थे.
टीम ने आक्रामक इरादे दिखाए, लेकिन अब क्लासिक एफए से अंतर कम करने के लिए उसे जीत की जरूरत होगी, जो वर्तमान में 13 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. इस बीच क्लासिक एफए अपने पिछले मैच में मिजोरम यूथ फुटबॉल फाउंडेशन पर 3-0 की जीत के बाद अपनी लय को बनाए रखना चाहेगा. इन दोनों टीमों के बीच पिछले मुकाबले में क्लासिक एफए ने जमशेदपुर एफसी को 2-1 से हराया था, जिसमें आखिरी समय में खुद के गोल की बदौलत जीत मिली थी. जमशेदपुर एफसी ने उस मैच में काफी समय तक दबदबा बनाए रखा, लेकिन उसे कई मौके गंवाने पड़े. इस बार, वे अपनी गलतियों को सुधारते हुए महत्वपूर्ण तीन अंक हासिल करने के लिए दृढ़ होंगे. जोनल राउंड में केवल तीन मैच बचे हैं, ऐसे में स्टैंडिंग में कड़ी प्रतिस्पर्धा बनी हुई है.
क्लासिक एफए 13 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर
क्लासिक एफए वर्तमान में 13 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि जमशेदपुर एफसी 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. आइजोल एफसी, जो नौ अंकों के साथ चौथे स्थान पर है, वह भी शीर्ष तीन में जगह बनाने की दौड़ में है. क्लासिक एफए के खिलाफ जीत से न केवल जमशेदपुर एफसी की स्थिति मजबूत होगी, बल्कि आइजोल एफसी के खिलाफ अपने अंतिम मैच से पहले उन्हें एक महत्वपूर्ण बढ़त भी मिलेगी. इन दोनों मैचों में अधिकतम अंक हासिल करना जमशेदपुर की राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में आगे बढ़ने की उम्मीदों के लिए महत्वपूर्ण होगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।