उदित वाणी, जमशेदपुर:
सूर्योदय: 05:35 am, सूर्यास्त: 06:46 pm
रविवार, ज्येष्ठ
Day: International Missing Children’s Day
अंतरराष्ट्रीय गुमशुदा बाल दिवस (International Missing Children’s Day) हर वर्ष 25 मई को मनाया जाता है. इस दिन का उद्देश्य उन बच्चों को याद करना है जो गुम हो चुके हैं, उनका पता लगाने के प्रयासों को समर्थन देना और उनके परिजनों के साथ एकजुटता व्यक्त करना. साथ ही यह दिन समाज को जागरूक करता है कि बच्चों की सुरक्षा हमारी सामूहिक ज़िम्मेदारी है. यह दिवस दुनियाभर में बच्चों के लिए एक सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने की प्रेरणा देता है.
शहर में होने वाले कार्यकर्मों की सूची
सिंहभूम चैंबर का प्लैटिनम जुबली समारोह
स्थान – फैसी ऑडिटोरियम, लोयोला स्कूल, बिस्टुपुर
समय – सुबह 11.45 से
जिला स्तरीय संविधान बचाओ रैली
स्थान – जिला कांग्रेस कमिटी का कार्यालय, साकची
समय – दोपहर 3:00 बजे से
आज का पंचांग
25 मई 2025, रविवार
# विक्रम संवत् – 2081
# शक संवत् – 1946
# अयन – उत्तरायण
# ऋतु – वसंत
# मास – ज्येष्ठ
# पक्ष – कृष्ण
# तिथि – त्रयोदशी
# नक्षत्र – अश्विनी सुबह 11:10 तक
# योग – सौभाग्य सुबह 11:03 तक
# राहु काल – शाम 05:07 से 06:46 बजे तक
# ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 04:07 से 05:09 तक
# अमृत मुहूर्त – प्रातः 06:02 से 07:42 तक
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।