उदित वाणी, जमशेदपुर:
सूर्योदय: 05:57 am, सूर्यास्त: 06:44 pm
गुरुवार, वैशाख
Day: World Haemophilia Day
हर वर्ष 17 अप्रैल को विश्व हीमोफिलिया दिवस मनाया जाता है. इस दिन का उद्देश्य हीमोफिलिया व अन्य रक्तस्राव विकारों (bleeding disorders) के प्रति जागरूकता फैलाना और पीड़ितों को बेहतर इलाज व सहयोग उपलब्ध कराना है. यह दिवस वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ हीमोफिलिया (WFH) के संस्थापक फ्रैंक श्नाबेल की जयंती पर मनाया जाता है. हीमोफिलिया एक ऐसा अनुवांशिक रोग है जिसमें रक्त का थक्का नहीं जमता, जिससे मामूली चोट भी खतरनाक हो सकती है. इस दिन पर स्वास्थ्य जांच शिविर, जागरूकता रैलियाँ, रक्तदान अभियान और संवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है ताकि इस बीमारी से जूझ रहे लोगों को सही समय पर इलाज और सहयोग मिल सके.
आज का पंचांग
17 अप्रैल 2025, गुरुवार
# विक्रम संवत् – 2081
# शक संवत् – 1946
# अयन – उत्तरायण
# ऋतु – वसंत
# मास – वैशाख
# पक्ष – कृष्ण
# तिथि – चतुर्थी
# नक्षत्र – अनुराधा प्रातः 05:54 तक, तत्पश्चात ज्येष्ठा
# योग – वरीघा रात्रि 12:42 तक
# राहु काल – दोपहर 01:30 बजे से 03 बजे तक
# ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 04:03 से 05:03 तक
# अमृत मुहूर्त – शाम 06:18 से 08:05 तक
# व्रत-त्यौहार – संकष्टी गणेश चतुर्थी
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।