उदित वाणी, जमशेदपुर:
सूर्योदय: 06:48 am, सूर्यास्त: 06:17 pm
रविवार, फाल्गुन
Day: National Old Stuff Day
राष्ट्रीय पुरानी चीज़ों का दिवस (National Old Stuff Day) हर साल 2 मार्च को मनाया जाता है. यह दिन पुरानी और बेकार चीज़ों की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए है, ताकि हम उन्हें फिर से उपयोग में ला सकें या उन्हें महत्व दे सकें. इस दिन का उद्देश्य पुराने सामान को पुनः उपयोग में लाने, पुनर्नवीनीकरण और संरक्षण की प्रेरणा देना है. यह दिन हमें याद दिलाता है कि पुरानी चीज़ों के साथ हमारे जीवन में जुड़ी यादें और इतिहास भी होते हैं. यह खासतौर पर संयुक्त राज्य अमेरिका में मनाया जाता है, लेकिन दुनिया भर में लोग इस दिन को अपनी पुरानी वस्तुओं की सराहना और पुन: उपयोग के महत्व को समझने के लिए मनाते हैं.
शहर में होने वाले कार्यक्रमों की सूची
शनिदेव मंडली का रक्तदान शिविर
स्थान – डाक बंगला, चांडिल
समय – प्रातः 9 से शाम 5 बजे तक
फाउंडर्स डे लाइटिंग का उद्घाटन
स्थान – जुबली पार्क, साकची
समय – शाम 6.30 बजे
आज का पंचांग
02 मार्च 2025, रविवार
# विक्रम संवत् – 2081
# शक संवत् – 1946
# अयन – उत्तरायण
# ऋतु – वसंत
# मास – फाल्गुन
# पक्ष – शुक्ल
# तिथि – तृतीया
# नक्षत्र – उत्तरभाद्रपदा शाम 06:43 तक
# योग – शुभा दोपहर 12:32 तक
# राहु काल – शाम 04:51 से 06:17 तक
# ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 05:19 से 06:08 तक
# अमृत मुहूर्त – दोपहर 06:07 से 07:46 तक
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।