उदित वाणी आदित्यपुर (का.प्र.)ः झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ( त्रिपाठी) का प्रांतीय सम्मेलन आगामी 6 एवं 7 जनवरी 2024 को पुराना विधानसभा क्लब, राँची में आहूत किया जायेगा, जिसमे कोल्हान प्रमंडल से 300 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस हेतु प्रांतीय सम्मानित अध्यक्ष विमल कुमार सिंह, प्रांतीय संयुक्त सचिव प्रणव शंकर एवं जिलाध्यक्ष अंजनी कुमार सिन्हा के नेतृत्व में कर्मचारियों का जत्था आगामी छह जनवरी को सुबह राँची के लिए रवाना होगा। प्रांतीय सम्मेलन में कर्मचारियों के समस्या एवं उसके समाधान पर विचार मंथन होगा. साथ हीं अग्रिम सत्र के लिए पदाधिकारियों का चुनाव भी होगा. जबकि सम्मेलन का उद्घाटन राज्य के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन एवं पेयजल और स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर करेंगे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।