उदित वाणी, जमशेदपुर : जमशेदपुर की प्रतिष्ठित संस्थाएं टैगोर सोसाइटी और बंगाल क्लब, जो पिछले 100 वर्षों से शहर की कला, संस्कृति और परंपराओं का प्रतिनिधित्व करती हैं, एक भव्य क्लासिकल इवनिंग का आयोजन करने जा रही हैं.
संगीत की आत्मा को छूने वाली शाम
यह कार्यक्रम 26 अप्रैल, शनिवार को शाम 6 बजे से रवीन्द्र भवन सभागार में आयोजित किया जाएगा. इसमें देश के दो नामचीन कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे.
गायन और वादन की अनुपम प्रस्तुति
कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक जयतीर्थ मेवांडी अपनी गायन कला से लोगों का दिल जीतेंगे, वहीं प्रवीण गोडखिन्डी बांसुरी की मधुर तान से संगीतप्रेमियों को भावविभोर करेंगे.
इन कलाकारों का साथ देंगे –
तबले पर: रोमेन्द्र सोलंकी और देबजीत पटीटुन्डी
हारमोनियम पर: अदिति गराडे
शहरवासियों के लिए अनमोल अवसर
टैगोर सोसाइटी के महासचिव आशीष चौधुरी ने बताया कि जमशेदपुर में ऐसे उच्च स्तर के शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम विरले ही आयोजित होते हैं. आमतौर पर शास्त्रीय संगीत के प्रेमियों को इन कलाकारों को सुनने के लिए बड़े शहरों की ओर रुख करना पड़ता है. यह एक अद्वितीय अवसर है जब हम अपने ही शहर में इन सुरमयी प्रस्तुतियों के साक्षी बन सकते हैं.
उन्होंने जमशेदपुरवासियों से इस सांगीतिक संध्या का भरपूर आनंद उठाने का आग्रह किया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।