the_ad id="18180"]
उदित वाणी,जमशेदपुर: प्रसिद्ध बॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट सुभाष शिंदे ने द मिरर नामक संस्था के बैनर तले और अमायरा फैशन स्टूडियो के सहयोग से स्टील सिटी जमशेदपुर झारखंड में एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान युवा पेशेवरों को स्व-रोज़गार के लिए ब्राइडल मेकअप टिप्स दिये। इस कार्यशाला का आयोजन युवतियों को बतौर प्रोफेशनल ब्यूटिशियन तैयार करना है, ताकि वे करियर को लेकर सशक्त हो सकें।
शिंदे का मानना है कि अच्छे मेकअप से केवल चेहरे की सुंदरता ही नहीं बढ़ती, बल्कि कॉन्फिडेंस भी बढ़ता है। लोग सोचते हैं कि ज्यादा मेकअप करने से खूबसूरत दिखेंगे, लेकिन जितना सिंपल और नैचुरल मेकअप होगा, उतना ही अच्छा लुक आएगा। यह कहना था जानेमाने मेकअप आर्टिस्ट सुभाष शिंदे का। उन्होंने वर्कशॉप में सैकड़ों ब्यूटीशियन को मेकअप का गुर सिखाया।
माधुरी दीक्षित, ऐश्वर्या रॉय बच्चन, प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण जैसी अभिनेत्रियों का मेकअप कर चुके शिंदे ने कहा कि मेकअप आर्टिस्ट को किसी को कॉपी करने की जगह खुद अपनी अलग टेक्निक और स्टाइल बनाना चाहिए। मेकअप की हर टेक्निक की जानकारी रखें, लेकिन उसे अलग तरह से प्रयोग करें। उसके साथ ही जिसका मेकअप कर रहे हैं, उसे आप पर पूरा विश्वास होना चाहिए। पूरी लगन से काम करेंगे तो ऐसा काम होगा कि लोग आपके काम को कॉपी करने लगेंगे। शिंदे ने 1990 में बतौर मेकअप आर्टिस्ट बॉलीवुड में कदम रखा था।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<