उदित वाणी,जमशेदपुर: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सिंगल गर्ल चाईल्ड छात्रवृत्ति योजना की घोषणा कर दी है. इस योजना के तहत किसी भी दंपत्ति को मात्र एक बालिका संतान हो तो, उसे छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है.
लेकिन इसका लाभ सीबीएसई स्कूलों की छात्राओं को ही प्रदान किया जाता है. बोर्ड की ओर से बताया गया है कि इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आरंभ हो गयी है. आवेदन की अंतिम तिथि 18 अक्तूबर है.
इस योजना के तहत छात्रवृत्ति के लिए वैसी सिंगल गर्ल चाइल्ड (छात्राएं) आवेदन कर सकेंगी, जिन्होंने इस वर्ष (2023 में) 10वीं की परीक्षा पास की है. साथ ही वे सीबीएसई से संबद्ध स्कूल में ही 11वीं कक्षा में अध्ययनरत हैं. इसके अलावा उन छात्राओं से भी आवेदन आमंत्रित किया गया है, जो पिछले वर्ष 11वीं कक्षा में इस योजना की लाभुक रही हैं और अब 12वीं कक्षा में उन्हें नवीकरण कराना है. दोनों ही कैटेगरी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 18 अक्तूबर है. सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in पर आवेदन समेत विस्तृत जानकारी उपलब्ध है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।