उदित वाणी, जमशेदपुरः यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा में शामिल होने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से 28 अक्टूबर, 2023 को आवेदन विंडो बंद कर दिया जाएगा।
जो अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए अप्लाई करना चाहते हैं और योग्य भी हैं, वे इस तिथि तक आवेदन कर सकते हैं। अंतिम तिथि के बाद दूसरा मौका अभ्यर्थियों को नहीं दिया जाएगा।जारी शेड्यूल के अनुसार, यूजीसी नेट दिसंबर 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 30 सितंबर से शुरू हुई थी, जो कि 28 अक्टूबर 2023 तक शाम 5:00 बजे तक खुली रहेगी।
हालांकि, उम्मीदवारों को एक दिन बाद यानी कि 29 अक्टूबर, 2023 तक फीस जमा करने का मौका दिया जाएगा। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद फॉर्म में करेक्शन के लिए विंडो ओपन होगी। कैंडिडेट्स के लिए 30 और 31 अक्टूबर, 2023 को अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकेंगे। यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/अनारक्षित श्रेणी के आवेदकों को 1150 रुपये देने होंगे। वहीं, सामान्य-ईडब्ल्यूएस/ओबीसी-एनसी
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।