the_ad id="18180"]
उदित वाणी जमशेदपुर : राज्य के विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ई-कल्याण पोर्टल में आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है।
कक्षा एक से लेकर 10 तक में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति व पिछड़ी जाति के विद्यार्थी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन 20 फरवरी 2024 तक कर सकेंगे। इस संबंध में आदिवासी कल्याण आयुक्त कार्यालय की ओर से सभी जिला कल्याण पदाधिकारी को पत्र भेजा गया है
छात्र-छात्राओं का आईएनओ द्वारा ई-कल्याण पोर्टल पर प्रविष्टि व आवेदन का सत्यापन 20 फरवरी 2024 तक होगा। जबकि, डीएनओ स्तर पर संबंधित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं का सत्यापन व भुगतान की प्रक्रिया 31 मार्च तक पूरी कर दी जाएगी।
वहीं, राज्य के बीएड कॉलेजों द्वारा ई-कल्याण पोर्टल पर पंजीकरण करने की तिथि शुक्रवार को समाप्त हो गई। अब विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के लिए आवेदन 10 नवंबर तक करना होगा। 17 नवंबर तक आवेदनों का सत्यापन कर लिया जाएगा। इसके अलावा झारखंड राज्य से बाहर मान्यता प्राप्त नर्सिंग व आइटीआई शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययनरत छात्रों के लिए भी ई-पोर्टल में पंजीकरण करने की तिथि समाप्त हो चुकी है। वहीं, शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए आवेदन प्रक्रिया तीन नवंबर से शुरू होगी और 10 नवंबर तक आवेदनों के सत्यापन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<