उदित वाणी जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह ग्वाला बस्ती निवासी शुक्रवार को एसएसपी आफिस पहुंचे. वहीं मामला जमीन विवाद को लेकर है, जिसमें एक पक्ष के लोग एसएसपी से मामले को लेकर शिकायत करने पहुंचे है. इस दौरान रुबि देवी का कहना है कि उनके देवर बैजू यादव 20 नवंबर की रात टेंपो चलाकर घर लौट रहे थे. उसी वक्त पानी टंकी के पास सोनू यादव, विशाल यादव, मुन्ना यादव, श्यामलाल यादव समेत अन्य ने मिलकर बैजू यादव के साथ मारपीट की और उन्हें घायल अवस्था में पानी टंकी के पास छोड़ दिया. इसके बाद सुबह परिजनों को इसकी सूचना मिली तो उन्हें एमजीएम अस्तपताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति नाजुक बताया गया है. वहीं उन्होंने सोनू यादव और उनके परिवार के खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज की गई है. पीड़ित पवार के परिजनों का कहना है की इसके बावजूद किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. इसे लेकर शुक्रवार को परिजन एसएसपी आफिस पहुंचे. वहीं जमीन विवाद को लेकर रुबि देवी ने कहा है कि उन्हें विवादित जमीन नहीं चाहिए. वे चाहते है कि जमीन सार्वजनिक हो परंतु सोनू यादव का परिवार उसे हथियाना चाहता है. इसे लेकर सोनू यादव द्वारा बैजू यादव के परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।