उदित वाणी आदित्यपुर (का.प्र.)ः अखिल भारतीय ब्रह्मर्षि समाज, सरायकेला-खरसावाँ के द्वारा कल शाम 5 बजे से लेकर रात्रि 10 बजे तक जयप्रकाश उद्यान, आदित्यपुर में होली मिलन समारोह आहूत किया जायेगा, जिसमें चंदन सिंह एंड टीम के द्वारा पारंपरिक होली गायन का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. साथ हीं आगंतुकों के लिए होली के पारंपरिक व्यंजनों की भी व्यवस्था की गई है. इस हेतु आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है. आयोजकों का दावा है कि कार्यक्रम में जिला के विभिन्न स्थानों से ब्रह्मर्षि समाज के लगभग दो हजार लोग शरीक होंगे.उक्त जानकारी आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित शालीमार आईटीआई में आहूत प्रेस वार्ता में
उपेन्द्र शर्मा, कर्णाल आर पी सिंह, प्रेम कुमार, रमण कुमार, प्रेम कुमार निर्मल, राकेश कुमार तथा कार्यक्रम संयोजक अशोक सिंह ने संयुक्त रुप से दी. उन्होंने बताया कि आज संपन्न हुई समाज के प्रमुख लोगों की बैठक में तैयारियों की समीक्षा की गई तथा इस हेतु मातहतों को आवश्यक निदेश भी दिया गया. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में अखिल भारतीय ब्रह्मर्षि समाज की नई कमिटी की घोषणा करते हुए समाज हित मे काम करने की शपथ भी दिलाई जायेगी, जिसके सभी पदों के लिए आम सहमति बन चुकी है.
मौके पर विमल कुमार सिंह, ठाकुर लालबाबू सिंह, अमरनाथ ठाकुर, रमण चौधरी, नरेंद्र चौधरी, नवीन कुमार पांडेय, राकेश कुमार, अनिल तिवारी, अरविंद कुमार, मनोज कुमार आदि उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।