उदित वाणी, जमशेदपुर : सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के उपाध्यक्ष ( जनसंपर्क एवं कल्याण) मुकेश मित्तल ने जिला निर्वाचन अधिकारी सह उपायुक्त का ध्यानाकृष्ट करते हुए सुझाव दिया है कि आगामी नगर निकाय चुParनाव को लेकर परसुडीह बाजार समिति में दुकान एवं गोदामों को जिला प्रशासन द्वारा उपयोग में लाने हेतु व्यावसायियों को इसे खाली करने का जो निर्देश दिया गया है, उसके स्थान पर सामने स्थित श्यामा प्रसाद कॉलेज या सदर अस्पताल के पीछे स्थित भवन को उपयोग में लाया जाय.
उन्होंने कहा कि व्यावसायियों की दुकान और गोदामों में पूरी तरह माल भरे हुए हैं और उनके पास स्टॉक को स्थानांतरित करने के लिए अन्यत्र स्थान और जगह नहीं है, जहां से वह व्यापार कर सके. दुकानदार एवं उनके कर्मचारी और उनका पूरा परिवार इन्हीं व्यवसायों के बूते जीवन यापन कर रहे हैं. उनके पास व्यापार करने के लिए जगह नहीं होगी तो दुकानदार अपने कर्मचारियों के वेतन और मजदूरी का भुगतान करने की स्थिति में नहीं होंगे और बगैर वेतन और मजदूरी के उनके और उनके परिवार की स्थिति दयनीय हो जायेगी.
मित्तल ने कहा कि लगभग छह महीने पहले हुए पंचायत चुनाव के दौरान भी परसुडीह बाजार समिति के दुकानों और गोदामों को प्रशासन द्वारा कब्जे में लिया गया था. प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा यह कहा गया था कि दुकानों और गोदामों को अब आगे चुनाव के लिए नहीं लिया जाएगा.
यह भी कहा गया था कि इन्हें खाली करने हेतु सामानों को स्थानांतरित करने में जो भी परिवहन खर्च आएगा, उसे दिया जाएगा, लेकिन अभी तक इसका भुगतान नहीं किया गया है. बल्कि इसके विपरीत चुनाव के दौरान प्रसाशन द्वारा लिए गए दुकानों के भाड़ा की वसूली की गई.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।