उदित वाणी, जमशेदपुर : नागपुर रेल मंडल में चल रहे विकास कार्यों के चलते 1 मई से 7 मई 2025 के बीच कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। इसमें ट्रेनों की रद्दीकरण, मार्ग परिवर्तन और छोटे टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन शामिल हैं। रेलवे ने यात्रियों से इन तारीखों में यात्रा की योजना बनाने से पहले समय सारिणी अवश्य जांचने की अपील की है।
रद्द की गई ट्रेनें:
रेलवे प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, निम्नलिखित ट्रेनों को रद्द किया गया है:
1. गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर (68861): 2 से 6 मई तक रद्द
2. झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर (68862): 3 से 7 मई तक रद्द
3. ओखा-शालीमार एक्सप्रेस (22905): 4 मई को रद्द
4. शालीमार-ओखा एक्सप्रेस (22906): 6 मई को रद्द
5. हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई मेल (12810): 2 और 4 मई को रद्द
6. सीएसएमटी मुंबई-हावड़ा मेल (12809): 4 और 6 मई को रद्द
7. हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस (17005): 1 मई को रद्द
8. रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस (17006): 4 मई को रद्द
9. चारलापल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस (17007): 29 अप्रैल और 3 मई को रद्द
10. दरभंगा-चारलापल्ली एक्सप्रेस (17008): 2 और 6 मई को रद्द
11. वास्को डा गामा-जसीडीह एक्सप्रेस (17321): 2 मई को रद्द
12. जसीडीह-वास्को डा गामा एक्सप्रेस (17322): 5 मई को रद्द
13. कामाख्या-एलटीटी मुंबई एक्सप्रेस (22512): 3 मई को रद्द
14. एलटीटी मुंबई-कामाख्या एक्सप्रेस (22511): 6 मई को रद्द
15. मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस (13425): 3 मई को रद्द
16. सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस (13426): 5 मई को रद्द
मार्ग परिवर्तन:
12152 शालीमार-एलटीटी मुंबई एक्सप्रेस, जिसकी यात्रा 3 मई को शुरू होगी, बिलासपुर-कटनी साउथ-जबलपुर-इटारसी-भुसावल मार्ग से परिवर्तित होकर चलेगी।
शॉर्ट टर्मिनेशन/ओरिजिनेशन:
1. 18109 टाटानगर-एनएससी बोस इटवारी एक्सप्रेस: 1 से 5 मई के बीच बिलासपुर में शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
2. 18110 एनएससी बोस इटवारी-टाटानगर एक्सप्रेस: 3 से 7 मई तक बिलासपुर से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी।
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पहले संबंधित ट्रेनों की स्थिति की पुष्टि करें, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।