उदित वाणी, जमशेदपुर: भारतीय डाक विभाग के सिंहभूम मंडल की ओर से शनिवार को तुलसी भवन सभागार में दो दिवसीय फिलाटेली प्रदर्शनी जम्पेक्स-2025 का शुभारंभ हुआ. मुख्य डाक महाध्यक्ष झारखण्ड परिमंडल विधान चंद राय ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. इस प्रदर्शनी में मूल्यवान एवं दुर्लभ डाक टिकट 114 फ्रेम में प्रदर्शित की गयी हैं. प्रदर्शनी में डाक विभाग द्वारा विभिन्न काउंटर लगाकर लोगों को विभाग में माई स्टाम्प, बचत खाता, डाक जीवन बीमा, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की सुविधा प्रदर्शनी में दी गयी है.
इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक, बिष्टुपुर शाखा के 101 वर्ष पूरे होने पर विशेष आवरण का अनावरण किया गया. भारतीय स्टेट बैंक के प्रतिनिधि के रूप में श्रीमती प्रियंका सिन्हा, मुख्य प्रबंधक,बिष्टुपुर शाखा एवं निरंजन सुमन तिडू, उप प्रबंधक बिष्टुपुर शाखा उपस्थित थे . प्रदर्शनी में विश्व का पहला पैनी ब्लैक 1840 तथा भारत का पहला डाक टिकट लिथोग्राफ 1854 ने प्रदर्शनी को सुशोभित किया. परमानंद कुमार, वरिष्ठ डाक अधीक्षक, सिंहभूम मंडल ने सभी अतिथियों का स्वागत तथा सम्मानित किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।