उदित वाणी, जमशेदपुर: वैली व्यू स्कूल के शिक्षक जे. रमेश को यूनाइटेड स्कूल ऑर्गेनाइजेशन (USO) द्वारा “कार्यकारी परिषद सदस्य” के रूप में राष्ट्रीय सम्मान प्रदान किया गया है. यूएसओ, जो राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न शैक्षणिक और प्रतियोगी गतिविधियों का आयोजन करता है, की स्थापना वर्ष 1951 में की गई थी.
शिक्षक जे. रमेश को मिली नई जिम्मेदारियां
झारखंड में USO की शैक्षणिक गतिविधियों के प्रचार-प्रसार और आयोजन को सफल बनाने के लिए जे. रमेश का चयन किया गया है. उनका कार्यक्षेत्र झारखंड के विभिन्न विद्यालयों में यूएसओ की उपस्थिति दर्ज कराना और छात्रों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना होगा.
विद्यालय में उत्कृष्ट योगदान
पिछले 21 वर्षों से जे. रमेश ने वैली व्यू स्कूल में यूएसओ की गतिविधियों को सफलतापूर्वक संचालित किया है. उनकी दूरदृष्टि और नेतृत्व क्षमता ने विद्यालय के छात्रों को राष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाई है.
विद्यालय प्रशासन ने दी शुभकामनाएं
विद्यालय की प्रबंधक के. उमा और प्राचार्या अलका अरविंद कुमार ने शिक्षक जे. रमेश को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी. उन्होंने रमेश के उज्ज्वल भविष्य और यूएसओ के साथ उनके प्रयासों के लिए शुभकामनाएं व्यक्त कीं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।