उदित वाणी, मुंबई: मंगलवार को मुंबई सिटी एफसी इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 में पंजाब एफसी के खिलाफ अपने घरेलू मैदान मुंबई फुटबॉल एरिना में उतरेगी. आइलैंडर्स का लक्ष्य पंजाब एफसी पर लगातार तीसरी जीत दर्ज कर अंक तालिका की शीर्ष छह टीमों में जगह बनाना होगा.
पंजाब एफसी ने सात मैचों में चार जीत और तीन हार के साथ 12 अंक हासिल किए हैं और वह तालिका में पांचवें स्थान पर है. वहीं, मुंबई सिटी एफसी ने दो जीत, चार ड्रॉ और एक हार के साथ 10 अंक जुटाए हैं और नौवें स्थान पर है. दोनों टीमों के बीच केवल दो अंकों का अंतर है, जिसे मुंबई सिटी एफसी इस मुकाबले में जीतकर पाटने की कोशिश करेगी.
मुंबई सिटी एफसी: पासिंग और घरेलू मैदान का फायदा
- सफलपासिंग का रिकॉर्ड: इस सीजन में मुंबई सिटी एफसी औसतन 329.9 सफल पास के साथ सभी टीमों में अव्वल है. उनकी पासिंग दर 81.2% है, जो लीग में सबसे अधिक है.
- पंजाबके खिलाफ लगातार तीसरी जीत? मुंबई सिटी एफसी ने पिछले सीजन में पंजाब एफसी के खिलाफ दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की थी. ऐसे में वे जीत की हैट्रिक पूरी करने के इरादे से उतरेंगे.
पंजाब एफसी: डिफेंस और चुनौतियां
- मजबूतडिफेंस: पंजाब एफसी का डिफेंस इस सीजन में सबसे प्रभावी साबित हुआ है. उनके बॉक्स के अंदर अब तक केवल 102 टच और 36 शॉट लगे हैं, जो लीग में सबसे कम है.
- लगातारहार की चिंता: पंजाब एफसी अपने पिछले दो मैच हार चुकी है. अगर इस मुकाबले में भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा, तो यह उनकी सबसे लंबी हार का सिलसिला बन जाएगा.
आमने–सामने: किसकी होगी जीत?
आईएसएल इतिहास में मुंबई सिटी एफसी और पंजाब एफसी के बीच दो मुकाबले हुए हैं. दोनों बार मुंबई सिटी एफसी ने जीत दर्ज की है, जबकि पंजाब को अब भी पहली जीत का इंतजार है.
कोचों की रणनीति: टीम की मजबूती पर भरोसा
मुंबई सिटी एफसी के कोच पीटर क्रेटकी ने कहा, “पंजाब एफसी ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन हमें अपनी योजनाओं पर टिके रहना होगा. हम एकजुट होकर खेलेंगे और सर्वश्रेष्ठ टीम जीत दर्ज करेगी.”
पंजाब एफसी के कोच पैनागियोटिस डिलम्पेरिस ने अपनी टीम की गलतियों पर काम करने की बात कही. उन्होंने कहा, “हमने कुछ आसान गलतियां कीं, जैसे फ्री खिलाड़ियों को सही पास न देना. यह पूरी टीम के लिए समस्या है, लेकिन हम इसे सुधारने पर काम कर रहे हैं.”
कौन रहेगा मुकाबले का सितारा?
- लालियानजुआलाछांगटे: 21 गोल और 14 असिस्ट के साथ वह आईएसएल में सबसे अधिक गोल योगदान देने वाले खिलाड़ी बनने के करीब हैं.
- लुकामाजसेन: पंजाब एफसी के कप्तान की शॉट रूपांतरण दर 30% है. वह इस सीजन में टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं.
- निकोलासकरेलिस: मुंबई सिटी एफसी के फॉरवर्ड ने इस सीजन में बॉक्स के अंदर औसतन 5.9 टच प्रति मैच लिए हैं. उनका प्रदर्शन टीम के लिए निर्णायक हो सकता है.
लाइव प्रसारण और फैंटेसी खेल
यह रोमांचक मुकाबला जियोसिनेमा पर मुफ्त में देखा जा सकता है. स्पोर्ट्स18 चैनल्स और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर भी सीधा प्रसारण होगा.
फैंटेसी खिलाड़ियों के लिए योएल वान नीफ और इवान नोवोसेलेक इस सीजन में उच्चतम अंक पाने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।