उदित वाणी, जमशेदपुर: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने रविवार रात जमशेदपुर के खासमहल स्थित सदर अस्पताल का दौरा किया. उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया, मरीजों से बातचीत की और स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने के लिए कई निर्देश दिए.
अस्पताल की व्यवस्था संतोषजनक, लेकिन सुधार की जरूरत: मंत्री
निरीक्षण के बाद मंत्री अंसारी ने मीडिया से कहा कि अस्पताल की मौजूदा हालत संतोषजनक है, लेकिन इसे और बेहतर बनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि अस्पताल में ICU बेड की संख्या बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है, ताकि गंभीर मरीजों को और बेहतर इलाज मिल सके.
सिविल सर्जन को दिए निर्देश
निरीक्षण के दौरान अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. शाहिर पॉल समेत पूरा मेडिकल स्टाफ मौजूद था. मंत्री ने अस्पताल प्रबंधन को विभिन्न व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने और मरीजों की समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
बीजेपी सांसद पर निशाना, बख़्त बिल पर सुप्रीम कोर्ट का हवाला
मीडिया से बातचीत में मंत्री ने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे पर निशाना साधते हुए कहा कि “उनकी पार्टी का घमंड सातवें आसमान पर है और वे संविधान की मर्यादा का पालन नहीं करते.” वहीं ‘बख़्त बिल’ को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि इसका अंतिम फैसला सुप्रीम कोर्ट करेगा और सरकार न्यायपालिका के हर निर्णय का सम्मान करेगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।