उदित वाणी जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित लोयोला स्कूल व लोयोला एलुमिनाई एसोसिएशन द्वारा स्कूल की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित होने वाले प्लेटिनम जुबली समारोह के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
इस क्रम में कल इंटर स्कूल क्विज का आयोजन किया जाएगा. लोयोला एलुमिनाई एसोसिएशन के सावक पटेल ने बताया कि इंटर स्कूल क्विज में मशहूर क्विज मास्टर बेरी ओ-ब्रायन बच्चों से सवाल पूछेंगे. इस क्विज में झारखंड के साथ ही उड़ीशा के भी बच्चे शामिल होंगे.
रांची, धनबाद और भुवनेश्वर के स्कूली बच्चे होंगे शामिल
क्विज प्रतियोगिता में जमशेदपुर के अलावा रांची, धनबाद और भुवनेश्वर के 36 स्कूलों के करीब 128 विद्यार्थी शामिल होंगे. क्विज में 64 टीमें शामिल होंगी. इसका प्रीमिलिनरी राउंड सुबह 8 बजे से फाइनल राउंड सुबह 10 बजे से होगा.
क्विज का आयोजन लोयोला स्कूल परिसर स्थित फेजी ऑडिटोरियम में होगा.
इन स्कूलों के बच्चे होंगे शामिल
क्विज में शहर के रामकृष्णा मिशन इंग्लिश स्कूल, जुस्को स्कूल साउथ पार्क, नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल, तारापोर स्कूल, जेएच तारापोर स्कूल, सेंट जॉन्स हाई स्कूल, केरला पब्लिक स्कूल गम्हरिया, एमएनपीएस, एलएफएस, श्रीकृष्णा पब्लिक स्कूल, जेवियर स्कूल गम्हरिया, केपीएस मानगो, टैगोर एकेडमी, राजेंद्र विद्यालय, डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल, केपीएस एनएमएल, सेक्रेड हार्ट कान्वेंट, दयानंद पब्लिक स्कूल, केएसएमएस, सेंट मेरी इंग्लिश स्कूल, विद्या भारती चिन्मय विद्यालय, एसडीएसएम स्कूल फॉर एक्सलेंस, केपीएस कदमा, जुस्को स्कूल कदमा, हिल टॉप स्कूल, कारमेल जूनियर कॉलेज, डीएवी बिष्टुपुर, गुलमोहर हाई स्कूल, डीएवी पटेलनगर और लोयोला स्कूल के अलावा रांची के सेंट एंथोनी स्कूल, डी नोबिली स्कूल और भुवनेश्वर स्थित लोयोला स्कूल के बच्चे शामिल होंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।