उदित वाणी, जमशेदपुर: करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज में बाल दिवस एवं बिरसा मुंडा जयंती के मौके पर बिरसा मुंडा प्रतियोगिता अकादमी का उदघाटन किया गया.
कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ गंगाधर पंडा एवं प्राचार्य डॉ अशोक कुमार झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर इसका उद्घाटन किया. मौके पर प्रो पंडा ने कहा कि आज का समय प्रतियोगिता का है. पहले से अब की स्थिति भिन्न है. कठिन परिश्रम कर, ईमानदारी पूर्वक अध्ययन कर आगे बढ़ने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि हमारे विश्व विद्यालय में एलबीएसएम कॉलेज ने विशिष्ट पहल की है जो विद्यार्थियों के लिए फायदेमंद है ही नैक दृष्टिकोण से भी सराहनीय है.
प्राचार्य डा अशोक कुमार झा ने कहा कि बिरसा मुंडा प्रतियोगिता अकादमी के प्रारंभ करने का श्रेय विद्यार्थियों और कॉलेज के शिक्षकों को जाता है. सभी शिक्षकों ने एक दिन निशुल्क कक्षा लेने का वचन दिया. सप्ताह में तीन दिन कक्षाएं चलेंगी.
उन्होंने कहा कि पांच सौ इच्छुक विद्यार्थियों में से निन्यानबे छात्रों को पहला अवसर दिया गया है. कार्यक्रम का संचालन प्रो विनय कुमार गुप्ता एवं धन्यवाद ज्ञापन समन्वयक प्रो रितु ने किया. इस अवसर पर मुख्य रूप से डा अजेय वर्मा, प्रो पुरुषोत्तम प्रसाद, प्रो बिनोद कुमार, प्रो अरविंद प्रसाद पंडित, प्रो मोहन साहू, डा रानी, डा शबनम प्रवीण, प्रो बाबूराम सोरेन, प्रकाश, शालू सहित अन्य उपस्थित थीं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।