उदित वाणी, जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के शिवसिंह बगान में हुई मनप्रीत पाल सिंह की हत्या के मामले के आरोपी अक्षय सिंह और नवीन सिंह को पुलिस ने रिमांड पर लिया है. इससे पहले हत्याकांड के आरोपी राहुल सिंह के अलावा राहुल गुप्ता और गौरव गुप्ता को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ कर चुकी है. उस दौरान हत्याकांड से जुड़ी कई अहम जानकारी पुलिस के हाथ लगी थी. इधर, गुरुवार को अक्षय और नवीन को कोर्ट से रिमांड पर लेने के बाद पुलिस उन दोनों को मेडिकल के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंची. उसके बाद कांड को लेकर दोनों से पूछताछ भी शुरु कर दी गई है.
बता दें कि 8 जून की शाम घर में घुसकर मनप्रीत पाल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उस वक्त घर में मनप्रीत के अलावा उसकी मां मौजूद थी. घटना का विरोध करने पर उसकी मां के साथ भी जमकर गाली-गलौज की गई थी. इस घटना से शहर के सिख समाज के लोगों में उबाल देखा गया था. उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार किया था. अंतत: घटना के तीन दिन बाद मनप्रीत का पोस्टमार्टम और दाह-संस्कार किया गया था.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।