उदित्व वाणी, जमशेदपुर: को-ऑपरेटिव कॉलेज परिसर में ईवीएम की निगरानी के लिए भाजपा, जदयू, कांग्रेस, झामुमो और निर्दलीय उम्मीदवार शिवशंकर सिंह द्वारा टेंट लगाए गए हैं, जहां उनके समर्थक दिन-रात पहरा दे रहे हैं.
सभी टेंट एक दूसरे के पास लगाए गए हैं, जिससे समर्थक आपस में मिलकर चुनावी आकलन कर रहे हैं और हंसी-मजाक भी कर रहे हैं. इस दृश्य को देखकर ऐसा लगता है जैसे चुनावी लड़ाई केवल दलों के बीच थी, लेकिन अब समर्थकों के बीच से दलों की दीवारें टूट चुकी हैं.
बन्ना ने क्रिकेट में आजमाए हाथ, समर्थकों संग बिताए समय:
मंगलवार को दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के बाद कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता दोपहर 2 बजे को-ऑपरेटिव कॉलेज पहुंचे.
वहां उन्होंने क्रिकेट ग्राउंड में बल्लेबाजी की, जबकि उनके समर्थकों ने गेंदबाजी की. लगभग एक घंटे तक उन्होंने अपने समर्थकों के साथ समय बिताया और उनकी स्थिति का जायजा लिया.
साथ ही, वे वहां की व्यवस्थाओं से भी परिचित हुए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।