उदित वाणी, जमशेदपुर: झारखंड राज्य आवास बोर्ड के अध्यक्ष संजय लाल पासवान ने हाल ही में गोविंदपुर का दौरा किया. जिला परिषद कार्यालय में उनका स्वागत किया गया, जहां पर स्थानीय जिला परिषद सदस्य डॉ. परितोष ने उन्हें पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया. इस दौरान, अध्यक्ष महोदय ने असहाय व्यक्तियों के बीच कंबल वितरण भी किया.
हाउसिंग बोर्ड की भूमि परिसंपत्तियों का निरीक्षण
अध्यक्ष संजय लाल पासवान ने गोविंदपुर में हाउसिंग बोर्ड के खाली पड़े भू परिसंपत्तियों का निरीक्षण किया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने हाउसिंग बोर्ड की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण की समस्या से अध्यक्ष को अवगत कराया. इसके पश्चात, अध्यक्ष ने खुद मौके पर जाकर सभी स्थानों का निरीक्षण किया.
पांच सूत्री मांग पत्र प्रस्तुत
इस अवसर पर डॉ. परितोष सिंह ने अध्यक्ष महोदय के समक्ष पांच सूत्री मांग पत्र प्रस्तुत किया, जिसमें निम्नलिखित प्रस्ताव शामिल थे:
1. सरकारी हाट बाजार में बाजार कॉम्प्लेक्स का निर्माण
2. वीर शिवाजी पार्क की चारदीवारी और पार्क का निर्माण
3. वीर कुंवर सिंह स्टेडियम के दक्षिण छोर पर विवाह मंडप का निर्माण
4. गोविंदपुर में हाउसिंग बोर्ड का ऑफिस बनवाना
5. सीवरेज सिस्टम का पुनर्निर्माण
निर्देश और कार्यवाही
हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष ने सभी जगहों का निरीक्षण किया और कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि इन स्थानों पर स्थानीय लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रस्ताव तैयार कर बोर्ड में प्रस्तुत करें.
उपस्थित लोग
इस मौके पर हरेंद्र मिश्रा, अरविंद साहू, नरेश गोरा, श्याम किशोर सिंह, अशोक सिंह, सतवीर सिंह बग्गा, मनीष सिंह, विमलेश कुमार, विजय कुमार, रामनवमी सिंह, प्रकाश दुबे, रजनी दास, आनंद मिश्रा, सत्यजीत बनर्जी, नीतीश कुमार, अभिषेक कुमार, मनोज यादव, अमित सिंह, अशोक मुखिया, रितेश सिंह, मनोज गुप्ता, उमेश श्रीवास्तव, मंटू कुमार, रमेश अग्निहोत्री, सी वी राजू सहित अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे. इस अवसर पर परविंदर सिंह, रजनीश सिंह, ज्योतिष यादव, संजय यादव भी उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।