- ठंड के कारण एक से पांच तक के छात्रों के लिए आदेश किया गया जारी
उदित वाणी, जमशेदपुर: झारखंड में आगामी 8 जनवरी तक सरकारी स्कूलों में छुट्टी दे दी गई है। स्कूलों में प्रवेश कक्षा से लेकर पांचवीं कक्षा तक की कक्षाओं का संचालन इस दौरान नहीं होगा। यह छुट्टी प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड के कारण दी गई है। इस संबंध में राज्य के शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है। आदेश जारी होने के साथ ही जमशेदपुर के प्राइवेट स्कूलों ने भी एक के बाद एक छुट्टी देने का सिलसिला शुरू कर दिया।
सबसे पहले लोयोला स्कूल टेल्को ने सरकारी आदेश के आलोक में अपने स्कूल में जूनियर क्लास के बच्चों (पांचवी तक) को आठ जनवरी तक छुट्टी दे दी। इसके बाद लिटिल फ्लावर स्कूल टेल्को की ओर से भी छुट्टी का आदेश जारी कर दिया गया। एलएफएस में चार जनवरी से नौ जनवरी तक जूनियर क्लास के बच्चे स्कूल नहीं आएंगे। वहीं इसके बाद दयानंद पब्लिक स्कूल, केरला समाजम मॉडल स्कूल गोलमुरी समेत दर्जन भर स्कूलों ने भी छुट्टी दे देने का नोटिस स्कूल के वाट्सएप ग्रुप पर जारी कर दिया। जिन निजी स्कूलों ने छुट्टी नहीं दी, वे उहापोह की स्थिति में रहे। स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के सचिव के. रविकुमार की ओर से जारी आदेश के सर्कुलेट होने के बाद स्कूल देर रात तक उहापोह की स्थिति में रहे।
शिक्षा सचिव की ओर से जारी आदेश के अनुरूप मंगलवार से सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से पांच तक के छात्रों को छुट्टी दे दी गई है। वहीं मोतीलाल नेहरु पब्लिक स्कूल (एमएनपीएस) की प्रिंसिपल आशु तिवारी ने कहा कि जो सरकारी आदेश सर्कुलेट हुआ है, उसमें स्पष्ट है कि छुट्टी सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए है। इसलिए एमएनपीएस में छुट्टी नहीं दी गई है। जिला शिक्षा विभाग की ओर से निजी स्कूलों के लिए स्पष्ट आदेश जारी होता है तो छुट्टी दे दी जाएगी। लोयोला स्कूल टेल्को में चार से आठ तक कक्षा पांच तक छुट्टी दे दी गई है तो एलएफएस में चार से नौ जनवरी तक छुट्टी दे दी गई है।
बहरहाल सरकार की ओर से आदेश जारी होने के बाद छुट्टी न देने वाले निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों में भी इस बात को लेकर उहापोह की स्थिति बनी रही कि स्कूलों में छुट्टी दी गई है या नहीं। चूंकि कुछ प्राइवेट स्कूलों ने छुट्टी दे दी है सो, बाकी स्कूल को लेकर भी अभिभावक देर रात तक फोन घनघनाकर एक दूसरे से छुट्टी को लेकर स्थिति स्पष्ट करते रहे। उधर जिला शिक्षा अधीक्षक (डीईओ) निशु कुमारी से पूछने पर उन्होंने कहा कि जिले के अधिकतर स्कूल पहले से ही शीतकालीन छुट्टियों के कारण सात जनवरी तक बंद हैं। उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों को ठंड के कारण छुट्टी देने का आदेश उपायुक्त के स्तर पर जारी किया जाता है। अभी ऐसा कोई आदेश नहीं मिला है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।